नोएडा: ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां एस्टर पब्लिक स्कूल के पास मौजूद गोल चक्कर के ग्रीन बेल्ट एरिया में एक गार्ड ने फांसी लगा ली. गार्ड का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. फिलहाल पुलिस पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान मुकेश के रूप में हुई है, जिसकी उम्र  48 वर्ष है. मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्थित नरसेना का निवासी है. वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. 


अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...


Watch: वर्ल्ड कप हारने के बाद टीम इंडिया से मिले पीएम मोदी, यह बात कहकर बढ़ाया हौसला