बीजेपी MLA की गाड़ी जाम में फंसने के बाद गुंडई पर उतरे गनर पर गिरी गाज, बीच सड़क की थी मारपीट
विधायक की गाड़ी जाम में फंसने के बाद गनर का गुस्सा एक कार चालक पर फूट पड़ा. गनर ने कार चालक की लाठी से बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
शाहजहांपुर: सड़क पर गुंडागर्दी करने के आरोप में कटरा विधानसभा से BJP विधायक वीर विक्रम सिंह के गनर को सस्पेंड कर दिया गया है. छोटी सी बात पर युवक को सरेराह पिटने का वीडियो सामने आने के बाद डीआईजी राजेश कुमार पांडेय के आदेश पर सिपाही राहुल कुमार पर गाज गिरी है. दरअसल, विधायक की गाड़ी जाम में फंसने के बाद गनर का गुस्सा एक कार चालक पर फूट पड़ा था. गनर ने कार चालक की लाठी से बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: गजरौला पुलिस का कांड: 5 साल पहले फर्जी 'सेक्स रैकेट' का खुलासा कर वाहवाही लूटी, अब उसी मामले में फंसे
सिपाही द्वारा युवक को पीटने का वीडियो फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 हुलास नगरा का है. थाना फतेहगंज पूर्वी के हुलासनगर रेलवे क्रॉसिंग पर कटरा विधानसभा से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह की गाड़ी जाम में फंस गई थी. बताया जा रहा है कि ट्रक ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार चालक ने हर्जाना देने के लिए ट्रक चालक से कहा तो विवाद हो गया. इस दौरान नेशनल हाईवे पर गाड़ियों को रेला गया.
ये भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर दुर्गेश हत्याकांड: खुद को दारोगा बता रौब झाड़ता था हत्यारोपी, UP पुलिस का ID कार्ड बरामद
भाजपा विधायक की गाड़ी जाम में फंसी तो उनका गनर राहुल कुमार आया और उसने विवाद कर रहे दोनों चालकों की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि इस दौरान पास में खड़े शख्स का वीडियो बनाना सिपाही को इतना नागवार गुजरा की राहुल कुमार ने उसकी भी पिटाई शुरू कर दी. जिसका वीडियो किसी अन्य युवक ने वायरल कर दिया.
WATCH LIVE TV: