हज यात्रियों के लिए खुशखबरी ये है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने गुरुवार को हज एक्शन प्लान 2021 की घोषणा कर दी. हालांकि कोविड-19 के चलते इस बार हज यात्रा के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं. इससे जुड़ी हुई पूरी गाइडलाइन जल्दी ही जारी होने वाली है. फिलहाल जनवरी में लॉटरी के जरिये हज यात्रियों का चयन होगा और जुलाई में भारत से हज से यात्री जा सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करना होगा आवेदन 
इस बार सिर्फ 18 से 65 साल के लोगों को ही हज की अनुमति होगी
हज आवेदन फार्म 7 नवंबर से मिलेंगे
फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है
बिना पुरुष रिश्तेदार के हज जाने वाली महिलाएं चार महिलाओं के बजाय सिर्फ 3-3 का ग्रुप बनाकर आवेदन कर सकेंगी
इन महिलाओं के लिए 500 सीटें आरक्षित की गयी हैं
अगर आवेदन फार्म कोटे से अधिक जमा हुए तो जनवरी 2021 में लॉटरी निकालकर यात्रियों का चयन किया जाएगा


बढ़ गया है हज का खर्चा 
लॉटरी में चयनित हज यात्रियों को हज खर्च की पहली किस्त 81 हजार रुपए के बजाय एक लाख 50 हजार जमा करना होगा
एक मार्च 2021 तक और आखिरी किस्त जमा करनी होगी
हज कमेटी ने अभी कुल हज खर्च की घोषणा नहीं की है
हज यात्रियों की सऊदी अरब रवानगी 26 जून से शुरू होगी और 13 जुलाई को आखिरी उड़ान जाएगी
इस साल 30 जुलाई को हज होगा और वापसी 14 अगस्त से शुरू होगी
मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण फरवरी 2021 में शुरू करना होगा


इन 10 जगहों से जाएंगी उड़ानें
इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से हज जाने की सुविधा खत्म कर दी गयी है. हज के लिए  उड़ान, अहमदाबाद‚ बेंगलुरू‚ कोच्चि‚ दिल्ली‚ गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता‚ लखनऊ‚ मुंबई और श्रीनगर से जाएंगी.


WATCH LIVE TV