30 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 3 साल का मासूम, 3 घंटे के रेस्क्यू के बाद भी नहीं बच सकी जान
अरविंद का 3 साल का बेटा अपने भाई के साथ खेत में खेल रहा था. तभी वह वहां खुले पड़े बोरवेल में गिर गया. मां ने जब घरवालों को इसकी सूचना दी तो सब आनन-फानन में बोरवेल के पास पहुंचे और पुलिस को खबर दी गई.
हरदोई: यूपी के हरदोई से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां पर महज 3 साल का मासूम अपने भाई के साथ खेलते-खेलते एक बोरवेल में जा गिरा. यह बोरवेल करीब 30 फीट गहरा था. उसकी मां ने दौड़कर घरवालों को बताया और परिवार और ग्रामीणों के साथ बोरवेल के पास पहुंची. तुरंत एंबुलेंस, पुलिस और दमकल को सूचित किया गया. लेकिन कई घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी उसे बचाया न जा सका. बोरवेल के पास ही दूसरा गड्ढा खोदकर करीब साढ़े तीन घंटे बाद बच्चे को निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
कोरोना में ऐसे मानसिक तनाव दूर कर रहे Warriors, Video देख आपको भी होगी खुशी
मंगलवार शाम 5 बजे हुआ हादसा
मामला हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के सतौथा गांव का है. यहां के रहने वाले अरविंद का 3 साल का बेटा अपने भाई के साथ खेत में खेल रहा था. तभी वह वहां खुले पड़े बोरवेल में गिर गया. यह मंगलवार शाम करीब 5.00 बजे की बात है. मां ने जब घरवालों को इसकी सूचना दी तो सब आनन-फानन में बोरवेल के पास पहुंचे और पुलिस को खबर दी गई. एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची.
गर्मियों में खूब खाएं ककड़ी, वजन होगा कम और हैं अनेक चमत्कारी फायदे
ऑक्सीजन सिलिंडर का पाइप बोरवेल में डाल की बचाने की कोशिश
एंबुलेंस की इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) ने ऑक्सीजन सिलिंडर निकाला और उसका पाइप बोरवेल में डाला ताकि बच्चे को ऑक्सीजन मिलती रहे. इसी समय पुलिस ने बोरवेल के बगल में दूसरा गड्ढा बनवाया, जहां से बच्चे को निकाला जा सके. एक सिलिंडर खत्म होने पर दूसरा मंगवाया गया. करीब 3.30 घंटे तक मशक्कत करने के बाद रात 8.30 बजे बच्चे को बाहर निकाला जा सका. उससे एंबुलेंस में जल्द से जल्द जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Duck के ऊपर बैठ गया बच्चा, फिर बतख ने जो किया, नहीं रुकेगी आपकी हंसी
30 फीट के गड्ढे को खोदने में 3 घंटे
जानकारी के मुताबिक यह बोरवेल 30 फीट का था. इसके बराबर एक गड्ढा खोदने में 3 घंटे लग गए और बच्चे ने अपनी जान गवां दी.
WATCH LIVE TV