80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रेप, हरदोई जिले में हुई शर्मनाक घटना
UP News : हरदोई में 80 साल की वृद्ध महिला के साथ य़ुवक ने घर में घुसकर रेप किया , मौके पर पहुंची पुलिस
Hardoi : उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है , जहां एक वृद्ध महिला के साथ एक युवक ने दरिंदगी करी है . मामला कछौना थाना क्षेत्र के एक गांव का है . यहां पर एक 80 वर्षीय महिला घर पर अकेली रहती है उसके बेटे बाहर रहकर मजदूरी करते है . महिला के ही गांव का रहने वाला एक युवक विमलेश महिला के घर में घुस आया और मौका देखकर महिला के साथ रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दे डाला . इतना ही नही उसने महिला के मुंह पर तकिया रखकर उसे जान से मारने का भी प्रयास किया . किसी तरह महिला अपनी जान छुटाकर उस युवक के चंगुल से निकल पुलिस के पास पहुंची .
मौके पर पहुंची पुलिस ने किया बचाव
एसपी नृपेन्द्र कुमार सीओ वीके दुबे को जब इस वारदात के बारे में पता चला तो उन्होने अपनी टीमें उस युवक को ढूंढ़ने में लगा दी और युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द ही गिरफ्तार करने को कहा है . घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों सें भी जानकारी ली .