आशीष द्विवेदी/हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 500 रुपये की रिश्वत लेना ग्राम विकास अधिकारी को भारी पड़ गया. रिश्वतखोरी का वीडियो सामने आने के बाद तत्काल प्रभाव से ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. ग्राम विकास अधिकारी नेकाम कराने के एवज में रुपयों की रिश्वत लिया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल 
ग्राम विकास अधिकारी की रिश्वतखोरी का यह मामला हरदोई जिले के विकासखंड शाहाबाद का है. विकासखंड शाहाबाद में तैनात ग्राम विकास अधिकारी अमित अवस्थी ने अपने काम के लिए आए एक लाभार्थी से रिश्वत की मांग की थी. अमित अवस्थी ने रुपयों के लेन-देन को लेकर लाभार्थी से नोकझोंक भी की और फिर 500 रुपये की रिश्वत ली थी. 


रायबरेली के लाल आकाश वाजपेयी का हुआ अंतिम संस्कार, ग्रामीणों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि


जिला विकास अधिकारी ने किया निलंबित 
इस मामले में रुपयों के लेन-देन व नोकझोंक का पूरा मामला लाभार्थी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था. और इसे सोशल मीडिया वायरल कर दिया. वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद जिला विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने ग्राम विकास अधिकारी अमित अवस्थी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.


गोमती रिवर फ्रंट घोटाले को लेकर इटावा में CBI ने ठेकेदार के घर पर मारा छापा, मकान किया सील 


जांच कमेटी का किया गठन 
वहीं जिला विकास अधिकारी ने एक जांच कमेटी का गठन भी किया है जो पूरे मामले की जांच करेगी. इस मामले में जिला विकास अधिकारी का कहना है कि पूरे मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी.


भोजपुरी गाना सुनते हुए सेठों की तरह बाल कटवा रहा बंदर, देखें मजेदार Viral Video


WATCH LIVE TV