आशीष द्विवेदी/हरदोई: शहर कोतवाली में तैनात एक महिला सिपाही के साथ एक युवती ने जमकर मारपीट की. युवती की पिटाई से महिला सिपाही जख्मी हो गई. शोर-शराबा सुनकर ड्यूटी पर तैनात कई सिपाही दौड़ कर आये जिसके बाद महिला सिपाही को बचाया जा सका. महिला सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर महिला सिपाही का डॉक्टरी परीक्षण कराया है. महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. युवती के भाई को पुलिस कोतवाली पूछताछ के लिए लाई थी जिसके बाद नाराज होकर युवती ने कोतवाली में जमकर हंगामा करते हुए महिला सिपाही की पिटाई कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाइकोर्ट फ्लाईओवर ब्रिज पर डिवाइडर से टकरा कर पलटी बीजेपी विधायक की कार, तीन लोग मामूली जख्मी


ये है पूरा मामला


युवती गाली-गलौज करते हुए कोतवाली में दाखिल हुई
हरदोई जिले की शहर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही शीलू जो कि गोरखपुर जनपद के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मरचहबा की रहने वाली है. उसने दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया है कि वह 9 बजे से 12 बजे वह कोतवाली में पहरा ड्यूटी पर तैनात थी. इसी बीच शहर कोतवाली इलाके के चौहान चौक निवासी निधि पुत्री चंद्रहास द्विवेदी कोतवाली में पुलिस को गाली गलौज करते हुए दाखिल हुई. 


महिला सिपाही के साथ युवती ने की मारपीट
महिला सिपाही का आरोप है कि उसने निधि को गाली देने से मना किया तो निधि उसके ऊपर झपट्टा मारकर भिड़ गई और उसको लात-घूसों से मारना पीटना शुरू कर दिया. आरोप है कि उसने महिला सिपाही का हाथ मोड़ दिया जिससे महिला सिपाही के हाथ की राइफल जमीन पर गिर पड़ी. शोर-शराबा सुनकर ड्यूटी पर तैनात सिपाही मोहित कुमार सिपाही सत्येंद्र राणा सिपाही कमलदीप व महिला सिपाही पल्लवी ने मौके पर पहुंचकर उसको किसी तरह से बचाया. मारपीट में महिला सिपाही को चोट आई है. महिला सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. 


इस बात से नाराज थी युवती


दरअसल निधि के भाई कान्हा द्विवेदी को शहर कोतवाली पुलिस किसी मामले में पूछताछ करने के लिए शहर कोतवाली लाई थी, इसी बात से नाराज होकर महिला के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया.


साइबर अपराधों पर नकेल, एक महीने में ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ितों के वापस कराए छह लाख रुपये


दरवाजे पर आने वाली थी बारात और दुल्हन लहंगे में लगा रही थी पुश अप, सोशल मीडिया पर छाया स्वैग


WATCH LIVE TV