बागेश्वर:  प्रकृति ज्ञान का समंदर है. हमारा सबसे बड़ा मित्र है, और इसके सभी क्षेत्रों में प्रकृति का सौंदर्य देखने को मिलता है. कुदरत के योगदान को हम कभी खारिज नहीं कर सकते. कुदरत ने अकूत खड़िया के भंडार दिये हैं.  बागेश्वर जिले के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश चंद्र सिंह ऐठानी ने सरकार से घाटे में चल रहे खड़िया खनन उद्योग को उबारने की प्रार्थना की है. बागेश्वर में खड़िया खदान के अकूत भंडार हैं. लेकिन अब घाटे में चल रहे खड़िया खनन उद्योग को उबारने की मांग तेज हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला 
बागेश्वर जिले के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश चंद्र सिंह ऐठानी ने सरकार से घाटे में चल रहे खड़िया खनन उद्योग को उबारने की मांग की है. बता दें, बागेश्वर में लगभग 138 खड़िया खदानें स्वीकृत हैं. मजदूर, भूमि, भवन स्वामी,ट्रांसपोर्टर, व्यापारियों को प्रत्यक्ष रूप रोजगार मिल रहा है. बागेश्वर में 1300 हेक्टेयर भूभाग पर खड़िया खनन कार्य किया जा रहा है. वर्ष 2020-21 में लगभग 320000 टन उत्पादन हुआ. वर्ष 21-22 में 380000 टन, जबकि वर्ष 22-23 में क 480000 टन खनिज का उत्पादन किया गया. अब खड़िया व्यापारियों ने सीएम को पत्र भेज सहायता देने की मांग की है


Watch: एल्विश यादव रेव पार्टी केस में DCP ने बताया- क्या है पूरा मामला