Pithoragarh News: उत्तराखंड़ के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां मंगलवार सुबह चौकोड़ी में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में दो बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह हिमालया इंटर कालेज की बस स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी. तभी रास्ते में रोड पर एक बिजली की लाइन का तार गिरा हुआ था. जैसे ही बस चालक तार हटाने के लिए बस से बाहर उतरा तभी बस एकाएक ढलान पर चल पड़ी और खाई में पलटकर चीड़ के पेड़ से टकराकर रुक गई. हादसे में 10वीं कक्षा का छात्र लक्षित पंत और 12वीं कक्षा की छात्रा बिनीता बोहरा घायल हो गईं. आनन-फानन में दोनों बच्चों को उपचार के लिए सीएचसी बेरीनाग पहुंचाया गया. जहां पर दोनों घायल बच्चों का उपचार किया गया.


 


और पढ़ें  -  सतीश गौतम की हैट्रिक या विपक्ष के जाट-ब्राह्मण प्रत्याशी करेंगे BJP को क्लीन बोल्ड


और पढ़ें  -  यूपी में महिलाओं को टिकट देने सबसे आगे सपा, बीजेपी-बसपा ने आधी आबादी को 10 फीसदी टिकट भी नहीं दिए