देहरादून: टोक्यो ओलंपिक 2020 का समापन हो गया है. भारत के सभी खिलाड़ी देश वापस आ चुके हैं. ऐसे में उत्तराखंड के  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज को भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया से मिलने उनके घर पहुंचे. सीएम ने ओलंपिक में वंदना के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

25 लाख का चेक और तीलू रौतेली पुरस्कार से किया सम्मानित
आपको बता दें कि वंदना हरिद्वार के रोशनाबाद में रहती हैं. गुरुवार को वंदना के आवास पर पहुंचे सीएम ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए वंदना को 25 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. इसके साथ ही तीलू रौतेली पुरस्कार से भी सम्मानित किया. इसके तहत वंदना को 31 हजार रुपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र दिया. यह अवॉर्ड महिलाओं को अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए दिया जाता है. आपको बता दें कि स्टार खिलाड़ी वंदना कटारिया को महिला सशक्तीकरण के तहत ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते रविवार को इसकी घोषणा की थी. 


उत्तराखण्ड की बेटी ने बनाई अपनी अलग पहचान 
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वंदना कटारिया ने टोक्यो ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ाया है. उत्तराखण्ड की बेटी ने एक मैच में हैट्रिक बनाकर अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने वंदना को आगे भी इसी मनोबल से खेलने के लिए प्रेरित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई जा रही है. उन्होंने वंदना के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. 


WATCH LIVE TV