हरिद्वार: पुष्कर सिंह धामी अब तक के सबसे तेजस्वी और पराक्रमी सीएम- बाबा रामदेव
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को विश्व की आर्थिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित करने की बात कही. इसके लिये उन्होंने योगगुरु बाबा रामदेव से चर्चा की. सिडकुल में कर्मचारी राज्य निगम (ईएसआई) का 300 बेड के अस्पताल बनना है. पुष्कर सिंह धामी अस्पताल का शिलान्यास करेंगे.
हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar singh Dhami) हरिद्वार दौरे पर हैं. पुष्कर सिंह धामी पंतजलि योगपीठ हरिद्वार पहुंचे और स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने पतंजलि रिसर्च सेंटर में बाबा रामदेव से साथ पौधारोपण भी किया.
पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार वासियों को देंगे बड़ी सौगात, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
धामी की योगगुरु बाबा रामदेव से चर्चा
सीएम सिंह धामी ने उत्तराखंड को विश्व की आर्थिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित करने की बात कही है और इसके लिये उन्होंने योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) से चर्चा की है. सीएम धामी के साथ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद रहे.
रामदेव ने धामी को बताया अब तक का बेहतर सीएम
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि वो जल्द ही उत्तराखंड को विश्व की आर्थिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित करेंगे. वही योगगुरु स्वामी रामदेव ने सीएम धामी को राज्य निर्माण के बाद अब तक का सबसे बेहतर सीएम बताया. रामदेव ने कहा कि सीएम धामी उत्तराखंड के सबसे बड़े योद्धा पराक्रमी और तेजस्वी सीएम हैं जो अंतिम छोर के व्यक्ति की पीड़ा को भी समझते है.
सीएम धामी के प्रस्तावित कार्यक्रम
सीएम धामी करेंगे रुड़की में ICU बेड और ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुड़की में आईसीयू बेड और ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इससे जहां कोविड-19 के मरीजों का इलाज हो सकेगा वहीं सामान्य स्थिति में आम मरीज भी अपना इलाज करा सकेंगे.
धार्मिक स्थलों के नाम पर पब्लिक प्लेस पर अवैध निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार को दिए ये निर्देश
रुड़की के लोगों को धामी देंगे करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात
रुड़की वासियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात दी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेहरू स्टेडियम रुड़की में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. जिसमें स्थानीय विधायक जनप्रतिनिधि और पार्टी के कार्यकर्ता स्थानीय लोग भी शामिल हुए.
हरिद्वार में राज्य कर्मचारी बीमा निगम के अस्पताल का शिलान्यास
आज कर्मचारियों को प्रदेश सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है. सीएम धामी करीब 3:30 बजे इंडस्ट्रियल एरिया सीडकुल हरिद्वार में राज्य कर्मचारी बीमा निगम के अस्पताल का शिलान्यास करेंगे. काफी समय से कर्मचारी इस बात की मांग कर रहे थे कि राज्य कर्मचारी बीमा निगम के लिए अस्पताल को खोलना चाहिए. करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले हॉस्पिटल में मरीजों का बेहतर इलाज होगा.
बच्ची ने पहली बार लगाया चश्मा, बेबी का अंदाज और एक्सप्रेशन देख हो जाएंगे फैन
WATCH LIVE TV