Haridwar Karan Khurana: हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग खिलाड़ी ने अपने कोच पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. इसी के साथ कोच को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के अनुसार, आगामी दिनों में हरिद्वार रोशनाबाद में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है. इस प्रतियोगिता के लिए फिलहाल तैयारी चल रही है. तैयारी के लिये खिलाड़ी भी रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में शिविर में रह रहे हैं. जहां खिलाड़ियों को अभ्यास कराया जा रहा है. 


वहीं रविवार की रात पुलिस के होश तब उड़ गए जब एक नाबालिग खिलाड़ी थाने पहुंची और उसने तहरीर देते हुए बताया कि कोच ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता हरिद्वार जिले की ही रहने वाली है जबकि कोच दूसरे जिले का बताया जा रहा है.


राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान
17 वर्षीय नाबालिग हॉकी छात्रा के साथ रेप के मामले में राज्य महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है. आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने चिट्ठी लिख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये है. पीड़िता के पिता ने राज्य महिला आयोग को फोन पर इस घटना की जानकारी दी थी.  


आपको बता दे कि उत्तरांचल ओलंपिक संघ के तत्वाधान में 38 वे राष्ट्रीय खेलों आगामी 28 जनवरी से 14 जनवरी तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाना है जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से अलग-अलग खेल आयोजित किए जाएंगे. इसी कड़ी में हरिद्वार के रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी कुश्ती और कबड्डी के मैच होने प्रस्तावित हैं जिसकी तैयारी में इन दिनों राज्य के खिलाड़ी लगे हुए हैं.


उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!



ये भी पढ़ें :  बद्रीनाथ-केदारनाथ पुल बनाने के दौरान बड़ा हादसा, टावर क्रेन ट्रॉली टूटने से एक मजदूर की मौत