हाथरस: हाथरस कांड की जांच कर रही सीबीआई टीम ने सोमवार को दो बड़े एक्शन लिए. सोमवार सुबह सीबीआई की 5-5 सदस्यों की दो टीमें अलीगढ़ पहुंचीं. एक टीम ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में उन डॉक्टरों और स्टाफ से पूछताछ की, जिन्होंने पीड़िता का इलाज किया था. दूसरी टीम ने जिला जेल में बंद चारों आरोपियों से पूछताछ की. आपको बता दें कि 14 सितंबर को वारदात के बाद हाथरस में प्राथमिक इलाज के बाद लड़की को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. यहां 28 सितंबर तक उसका इलाज किया गया. हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, जहां 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाथरस में सीबीआई की एक टीम ने चंदपा थाना के पूर्व प्रभारी निलंबित इंस्पेक्टर डीके वर्मा से एक बार फिर पूछताछ की. सीबीआई टीम ने वर्मा को चंदपा थाने में बुलाया था. इससे पहले टीम उनसे कैम्प कार्यालय में बुलाकर पूछताछ कर चुकी है. वहीं जांच टीम ने एक बार फिर चश्मदीद विक्रम उर्फ छोटू का बयान लिया. इस बार भी विक्रम उर्फ छोटू ने कहा कि वह अपने बयान पर कायम है. इससे पहले भी सीबीआई ने छोटू से 9 घंटे तक लगातार पूछताछ की थी. जांच टीम छोटू से आरोपित रामू के बारे में सवाल-जवाब किए.


ड्यूटी लगाने के लिए घूस लेते वीडियो हुआ था वायरल, CM योगी ने कमांडेंट को किया बर्खास्त


 


खेत मालिक ने योगी सरकार से मांगा मुआवजा
इधर जिस बाजरे के खेत में घटना हुई, उसके मालिक ने योगी सरकार से अपने खेत का मुआवजा मांगा है. सोम सिंह का कहना है कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ न हो इसलिए सीबीआई और पुलिस ने उसके खेत पर पहरा लगा रखा है. खेत में सबकी एंट्री बंद है. बाजरे की फसल खड़ी है, वह फसल को पानी नहीं दे पा रहा. लगातार आवाजाही से फसल बर्बाद भी हुई है, इसलिए उसने योगी सरकार से फसल का मुआवजा मांगा है. सोम सिंह का छोटा भाई विक्रम उर्फ छोटू 14 सितंबर को हुई घटना का चश्मदीद भी है. 


खेत मालिक का छोटा भाई घटना का चश्मदीद
उसने सीबीआई टीम को बताया कि जिस खेत में लड़की मिली थी, वह उसका ही है. उसका कहना था कि घटना वाले दिन वह खेत में चारा काट रहा था, तभी चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी. मौके पर पहुंचा तो लड़की खेत में पड़ी थी. उसका भाई और मां पास में खड़े थे. आपको बता दें कि हाथरस कांड में बूलगढ़ी के ही चार युवक आरोपी बनाए गए हैं. चारों फिलहाल जेल में बंद हैं. इस मामले में एसआईटी अपनी जांच पूरी कर चुकी है. सीबीआई जांच शुरू हुए भी 8 दिन बीत चुका है. 


WATCH LIVE TV