हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ कथित गैंगरेप और मौत मामले में सीबीआई की जांच ने रफ्तार पकड़ी है. बीते मंगलवार को सीबीआई टीम ने बुलगढ़ी गांव का दौरा कर क्राइम सीन का निरीक्षण किया था. इस दौरान फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स भी सीबीआई टीम के साथ रहे. बुधवार को सीबीआई ने पीड़िता के दोनों भाइयों के साथ पिता को भी पूछताछ के लिए कैम्प ऑफिस बुलाया. इससे पहले मंगलवार को सीबीआई पीड़िता के भाई सत्येंद्र को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई थी और करीब 3 घंटे बाद उसे वापस भेजा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीआई अपनी एक टीम को अलीगढ़ भेज सकती है
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई की एक टीम अलीगढ़ भी जा सकती है. यहां जांच टीम जेएन मेडिकल कॉलेज के स्टाफ से पूछताछ कर सकती है. आपको बता दें कि पीड़िता को इलाज के​ लिए सबसे पहले जेएन मेडिकल कॉलेज ही लाया गया था. यहां हालत खराब होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. सीबीआई की टीम अलीगढ़ जेल में बंद चारों आरोपियों से भी इस मामले में पूछताछ कर सकती है.


गोंडा तेजाब कांड: आरोपी को पुलिस ने पकड़ा तो मां बोली, 'योगी जी, CBI जांच कराओ, वरना बेटे को छोड़ो'


मंगलवार को पीड़िता के बड़े भाई से हुई थी पूछताछ
इससे पहले मंगलवार को सीबीआई टीम ने बाजरे के खेत में उस स्थान को देखा जहां वारदात को अंजाम दिया गया. इसके बाद उस स्थान का भी निरीक्षण किया जहां पीड़िता का शव जलाया गया था. फॉरेंसिक टीम ने दोनों स्थानों से सबूत भी जुटाए. अपनी जांच के पहले दिन सीबीआई टीम ने चंदपा थाने के पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की थी. इस दौरान पीड़िता के पिता और मां की तबीयत खराब हुई थी. हाथरस सीएमओ ने बूलगढ़ी गांव पहुंचर और दोनों के इलाज का प्रबंध कराया था.


जानिए क्या है हाथरस कांड? 
हाथरस में बीते 14 सितंबर को एक 19 वर्षीय दलित युवती के साथ कथित गैंगरेप का मामला सामने आया था. इस वारदात को अंजाम  देने का आरोप युवती के गांव के ही चार युवकों पर लगे हैं. चारों फिलहाल जेल में बंद हैं. इस बीच पीड़िता ने बीते 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. हालांकि, पुलिस ने पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर युवती के साथ दुष्कर्म की घटना से इनकार किया है. इस मामले में सीएम योगी की सिफारिश पर सीबीआई जांच चल रही है. 


WATCH LIVE TV