दीपेश शर्मा/हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की सामूहिक बलात्कार पीड़िता की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने इस घटना को लेकर राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने योगी सरकार से दोषियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की मांग की है. हाथरस पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने के मुताबिक आरोपियों द्वारा जान से मारने की नीयत से पीड़िता का गला दबाया गया. इससे उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया है. उन्होंने कहा कि पीड़िता को बेस्ट मेडिकल केयर दिया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कदर पड़ी कोरोना की मार, सब्जी बेचने को मजबूर हुए Balika Vadhu के डायरेक्टर


पीड़िता के रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर
पीड़िता 19 वर्ष की है. उसे अलीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है. हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर (Vikram Veer) ने बताया कि 14 सितंबर को हुए इस सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में आरोपियों की पहचान गांव के ही रहने वाले संदीप, लवकुश, रामू और रवि के रूप में हुई थी. संदीप को 14 सितंबर को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. बाकी आरोपी फरार थे, जिन्हें एक एक कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी को जेल भेज दिया गया है. पीड़िता के बयान के मुताबिक आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मुआवजे के लिए समाज कल्याण विभाग को पत्र लिखा गया था, जिसे स्वीकृत कर लिया गया है.



जानिए क्या है हाथरस का मामला
हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बुलगढ़ी में मवेशियों के लिए चारा लेने गई युवती के साथ गांव के ही दबंगों ने पहले दुष्कर्म किया फिर उसे जान से मारने की कोशिश की. युवती के चीखने पर ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े, जिन्हें आता देख दबंग फरार हो गए. पीड़ित युवती के परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवती को अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. परिजन मामले में पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं. उनका कहना है कि बेटी का मेडिकल कॉलेज में इलाज ठीक चल रहा है. अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली रेफर किया जाएगा. पुलिस ने इस केस का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट से कराने के लिए आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है.


WATCH LIVE TV