प्रयागराज: माघ मेले का अंतिम स्नान पर्व आज होगा. आज देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है और इसी के साथ माघ मेले का औपचारिक समापन होगा.  प्रशासन ने अंतिम स्नान पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं.  वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर हर साल लगने वाले मेले को लेकर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए प्रशासन का फोकस सेक्टर एक और दो क्षेत्रों की तरफ होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी बीस घाटों के साथ ही प्रशासन की नजर सबसे ज्यादा संगम, दशाश्वमेध घाट व रामघाट पर रहेगी. ऐसा अनुमान है कि अंतिम स्नान पर्व पर करीब 15 लाख से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे. यहां श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला दो महीने से जारी है. चूंकि आज अंतिम स्नान पर्व है, इसलिए आज से श्रद्धालु अपने घर लौटना शुरू करेंगे. महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के लिए संगम पर आठ किलोमीटर के दायरे में बीस स्नान घाट बनाए गए हैं.  घाटों पर साफ-सफाई का खास ध्यान रखा गया है. सुरक्षा में पुलिस, पीएसी के साथ ही पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती भी की गई है.