ICSE बोर्ड रिजल्ट में लखनऊ के इस नामी स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी, देखें टॉपरों की लिस्ट
ICSE ISC UP Topper List 2024 : सीआईएससीई की आईसीएसई 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित हुई थी. वहीं, आईएससी 12वीं की परीक्षाएं 26 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. 6 मई को रिजल्ट घोषित कर दिया गया.
ICSE ISC UP Topper List 2024 : आईसीएसई आईएससी के दसवीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इसमें यूपी के कई छात्रों ने टॉप किया है. आगरा में 12वीं में सेंट पीटर्स के कामर्स के छात्र प्रखर मित्तल ने 97.75 प्रतिशत पाया है. वहीं, सेंट पाल्स यूनिट-2 के छात्र ईशान पचौरी ने दसवीं में 99.40 प्रतिशत अंक पाया है. लखनऊ में सीएमएस के बच्चों ने टॉप किया है.
सीएमएस की तीन लड़कियां टॉप
इंटरमीडिएट में सीएमएस की कनिष्का मित्तल, अर्चिता सिंह और सरिया खान ने 99.75 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वहीं, हाई स्कूल में लखनऊ के ही सुमंत राय ने 99.80 प्रतिशत अंक पाया है. मैंनपुरी में सेंट थॉमस स्कूल की 10वीं के छात्र रुद्र प्रताप सिंह ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किया है. 12वीं के राघवेंद्र सिंह ने 96.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. कॉमर्स में केशव लाहोटी ने 84.25 प्रतिशत प्राप्त किए हैं.
कानपुर की अनुष्का और प्रतिष्ठा ने किया टॉप
कानपुर के रतनलाल नगर स्थित लिटिल चिटल्स स्कूल की छात्रा ने टॉप में किया है. कानपुर की अनुष्का गुप्ता ने 10th में 99.4 फीसदी अंक प्राप्त किया है. वहीं, प्रतिष्ठा सचान ने 12th में 99 फीसदी अंक प्राप्त करके कानपुर में बाजी मारी है.
अब बस सीबीएसई रिजल्ट का इंतजार
सीआईएससीई की आईसीएसई 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित हुई थी. वहीं, आईएससी 12वीं की परीक्षाएं 26 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. 6 मई को रिजल्ट घोषित कर दिया गया. बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट भी घोषित हो गया है. अब बस सीबीएसई के रिजल्ट का इंतजार है. माना जा रहा है कि 20 मई के तक सीबीएसई का भी रिजल्ट आ जाएगा. सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक हुई थी. दसवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं और 13 मार्च समाप्त हुई थी.
यह भी पढ़ें : CISCE Result 2024: आईसीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी, ये रहा चेक करने का तरीका