Lucknow: लखनऊ समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. शीतलहर, घने कोहरे के साथ-साथ कोल्ड डे का ट्रिपल अटैक उत्तर भारत को झेलना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को उत्तर भारत में घने से बहुत घना कोहरा छाने वाला है. उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने रविवार को घने कोहरे को लेकर 16 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने 28 जिलों के लिए घने कोहरे के कारण ऑरेंज अलर्ट जबकि 11 जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आगे जानें किन जनपदों में घने कोहरे के कारण लोगों को हो सकती है परेशानी?....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी में कल किन ज़िलों रेड अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग लखनऊ ने रविवार के लिए घने कोहरे को लेकर 16 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. ये जिले हैं बागपत, मुज़फ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, हापुड़, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, बाराबंकी और गोंडा हैं. मौसम विभाग ने 28 ज़िलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जबकि 11 ज़िलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 


PM Modi 22 January Schedule: अयोध्या में पीएम मोदी सिर्फ 5 घंटे,जानें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम


उत्तर भारत में ठंडे दिन के हालात बरकरार 
शुक्रवार यानी आज भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रेड अलर्ट जारी करते हुए जानकारी दी कि कहा कि अगले पांच दिन तक उत्तर भारत में घने कोहरे के हालात बरकरार रहने के आसार हैं. जबकि अगले तीन दिन तक उत्तर भारत में ठंडे दिन के हालात बरकरार रहने वालें हैं. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी के द्वारा कहा गया है कि उत्तरी राजस्थान, दक्षिण हरियाणा के कई हिस्सों में 2-5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान और पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अधिकतर जगहों पर, राजस्थान व मध्य प्रदेश के बाकी के इलाकों में में 6-10 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है. 


घने कोहरे की स्थिति
आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण हरियाणा के साथ ही दक्षिण उत्तर प्रदेश व उत्तरी राजस्थान के कई हिस्सों में सामान्य से यह 2-4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हो रहा है. आज बीकानेर (पश्चिमी राजस्थान) के साथ ही कानपुर (पूर्वी उत्तर प्रदेश) में सबसे कम मिनिमम टेंप्रेचर 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. संभावना जताई गई हैं कि पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के कई भाग में शनिवार यानी 20 जनवरी की सुबह तक व कुछ भाग में रात/सुबह में कुछ घंटों के लिए व आने वाले चार दिन तक कुछ भाग में घने कोहरे की स्थिति बरकरार रह सकती है.