मो.गुफरान/प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा चलाई जाने वाली रोडवेज बसों में पानी मिलाकर डीजल की सप्लाई की जा रही थी. रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) की चेकिंग के दौरान इसका खुलासा हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, प्रयागराज में प्रयाग डिपो को डीजल की सप्लाई इंडियन आयल कॉर्पोरेशन के द्वारा की जाती है. इंडियन ऑयल जरूरत के अनुसार 12 या 20 हजार लीटर का टैंकर रोडवेज के राजापुर डिपो भेजता है. डिपो ने अपने यहां दो अंडरग्राउंड टैंक बना रखे हैं. रविवार को भी इंडियन आयल का डीजल से भरा टैंकर यहां पहुंचा. सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) ने इसकी जांच की साथ ही केमिकल द्वारा डीजल की गुणवत्ता परखी जिसकी टेस्टिंग में डीजल फेल हो गया. जांच में पाया गया कि डीजल में पानी की मिलावट की गई है. टैंकर में लगभग 50 से 100 लीटर पानी मिलाया गया था. परिवहन विभाग के अफसरों का कहना है कि अगर यह पानी मिला हुआ डीजल बसों में डाल दिया जाता तो उसका सीधा असर इंजन पर पड़ता और बस ख़राब हो सकती थीं.


एआरएम बीएन तिवारी ने होने वाले घपले की जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) टीकेएस बिसेन को दी. दोबारा पड़ताल करने पर भी पहले वाली गड़बड़ी सामने आई.इसके बाद इंडियन आयल से मामले की शिकायत की गई. इंडियन आयल ने कांट्रैक्टर को ब्लैक लिस्ट कर दिया है, जिसकी जानकारी रोडवेज के अधिकारियों को दी गई है. ठेकेदार ने अपनी गलती मानने के बजाय ड्राइवर के सिर ठीकरा फोड़ दिया, वहीं ड्राइवर ने बारिश का पानी भर जाने की आशंका जताई है. एआरएम का कहना है कि इस तरह की चेकिंग लगतार की जाती है, लेकिन अब इस मामले के सामने आने के बाद आगे और सतर्कता बरती जाएगी.


WATCH LIVE TV