शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज में जल्द ही एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू होंगी. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने इसकी मंजूरी दे दी है. राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अभय कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि दिल्ली से आई मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की टीम ने मेडिकल कॉलेज में कक्षाओं के संचालन को स्वीकृति दे दी है. अब अगस्त से यहां एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि इसके लिए 100 विद्यार्थियों का पंजीकरण भी हो गया है. वहीं, शिक्षण के लिए प्रोफेसरों सहित 84 प्रतिशत स्टाफ की भर्ती भी कर ली गई है. सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर यह बात कही जा रही है कि इस मेडिकल कॉलेज के अधीनस्थ काम करने की वजह से जिला अस्पताल में इलाज का शुल्क बढ़ जाएगा, मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं बढ़ेगा.


लाइव टीवी देेखें



उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी आदि की सुविधाएं और बेहतर की जाएंगी.