उत्तराखंड में मिले कोरोना संक्रमण के 53 नए मामले, राज्य में अब 692 एक्टिव केस
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार दोपहर 2 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 692 पहुंच गई है.
देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 802 पहुंच गई है. राज्य में 102 मरीज स्वस्थ होकर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. प्रदेश के 6133 सैंपल्स की कोविड टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है.
UP: कोरोना संकट के बीच राहत की खबर, जौनपुर के 54 और गाजीपुर के 33 लोग हुए ठीक
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार दोपहर 2 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 692 पहुंच गई है. उत्तराखंड में अब तक 5 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से जान गई है. जबकि 3 कोरोना मरीज उत्तराखंड से अपने गृह राज्य जा चुके हैं.
UP: सैकड़ों चमगादड़ों की मौत के राज से उठा पर्दा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई वजह
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत भी कोरोना संक्रमण की शिकार हो गई हैं. उन्हें ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक, ताजा मिले 53 कोरोना संक्रमितों में सर्वाधिक 25 नैनीताल के हैं, जबकि हरिद्वार के 15, पौड़ी गढ़वाल और उत्तरकाशी के 6-6 और रूद्रप्रयाग का 1 मरीज है.
WATCH LIVE TV