UP में बढ़ते कोरोना संकट के बीच राहत की खबर, जौनपुर के 54 और गाजीपुर के 33 लोग हुए ठीक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand688962

UP में बढ़ते कोरोना संकट के बीच राहत की खबर, जौनपुर के 54 और गाजीपुर के 33 लोग हुए ठीक

कोरोना से इतनी ज्यादा की संख्या में मरीजों के ठीक होने की खबर पर डीएम खुद कोविड-19 (Covid-19) अस्पताल पहुंच गए और ठीक हुए लोगों को फूल बरसाकर घर भेजा.

फाइल फोटो.

अजीत सिंह/जौनपुर: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच जौनपुर जिले से राहतभरी खबर आई है. शनिवार को वाराणसी के सुंदरलाल अस्पताल से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कुल 87 लोग कोरोना से ठीक हो गए. इनमें 54 लोग जौनपुर जिले के हैं, जबकि 33 लोग गाजीपुर जिले के हैं. कोरोना से इतनी ज्यादा की संख्या में मरीजों के ठीक होने की खबर पर डीएम खुद कोविड-19 (Covid-19) अस्पताल पहुंच गए और ठीक हुए लोगों को फूल बरसाकर घर भेजा.

जौनपुर डीएम दिनेश कुमार ने बताया कि सभी ठीक हुए जौनपुर के 54 और गाजीपुर के 33 लोगों को जरूरी निर्देश देकर घर भेजा गया है. डीएम ने बताया कि जनपद में कोरोना के अब 142 में से सिर्फ 88 एक्टिव केस बचे हैं. इन सभी का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गुजरात और मुंबई से आए 169 लोगों का कोरोना सैंपल्स लिया गया था, जिसमें 143 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. डीएम ने बताया कि सभी लोगों का सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के आदेश के मुताबिक ध्यान दिया जा रहा है.

गौतम बुद्ध नगर में और बढ़ी सख्ती, कोरोना केस आने पर अब फिर से सील होगी सोसायटी

वहीं कोरोना से ठीक होकर लौटे अच्छेलाल और मनोज ने बताया कि उन्हें इलाज के दौरान अस्पताल में पूरी सुविधाएं मिली. डॉक्टरों की तरफ से उन्हें समय-समय पर दवा भी दी गई, जिससे वे लोग जल्दी ठीक हुए.

Watch Live TV-

Trending news