Income Tax Department raid in Agra : शू कारोबारियों पर आगरा में आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार चौथे दिन भी जारी है. दो से तीन जगहों पर अब भी छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. ये छापेमारी दोपहर तक पूरी हो सकती है.अब तक की कार्रवाई में आयकर विभाग की टीम ने करीब 80 करोड रुपये कैश बरामद किया है. टीम को छापे के दौरान करोड़ों रुपये के कैश में लेनदेन के सबूत भी मिले हैं. इसके साथ ही कई दस्‍तावेज भी जब्‍त किए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 कारोबारियों में हड़कंप
आगरा में आयकर विभाग की छापेमारी से अन्‍य कारोबारियों में हड़कंप मच गया. बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने शनिवार को जूता कारोबारियों बीके शूज और मंशु फुटवियर सहित एक और जूता कारोबारी के ठिकानों पर पहुंची. बताया गया कि जगह के अलावा व्यापारियों के घरों पर भी विभाग की टीम ने छापेमारी की . कहा जा रहा है कि टैक्स में हेरफेर और आय से अधिक संपत्ति की सूचना पर आयकर विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है. 


दोपहर 3 बजे पहुंची थी टीम 
जूता कारोबारियों के यहां टैक्स चोरी की शिकायत पर शनिवार ( 18-05-2024 )  दोपहर 3 बजे आयकर विभाग के अफसर तीनों कारोबारियों के शोरूम पहुंचे और खरीदारी करने आए लोगों को बाहर निकालकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया . फिलहाल छापेमारी जारी है. आयकर विभाग की टीमें फाइलें और डिवाइस चेक कर रही हैं और साथ ही आईटी की टीम ने कई दस्तावेज भी जब्त किए है .