IND vs AUS 1st T20: यूपी के दो छोरों ने ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला, पहले टी20 में जीत से दूर हुई चार दिन पहले की निराशा
IND vs AUS 1st T20: 19 नवंबर को विश्व कप 2023 में मिली हार का भारतीय टीम ने चार दिन बाद ही बदला ले लिया है. वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद निराशा पहले टी20 मैच में मिली जीत के बाद दूर हो गई है.
IND vs AUS 1st T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर ली है. रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने दो विकेट से मैच जीत लिया है. भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने शानदान अर्धशतक जड़ा. रिंकू सिंह ने अंतिम बॉल पर छक्का जड़कर मैच अपने नाम कर लिया.
चार दिन पहले मिली थी वर्ल्ड कप फाइनल में हार
19 नवंबर को विश्व कप 2023 में मिली हार का भारतीय टीम ने चार दिन बाद ही बदला ले लिया है. वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद निराशा पहले टी20 मैच में मिली जीत के बाद दूर हो गई है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में जीत के साथ शुरुआत की है.
5 मैचों की सीरीज जीत से शुरुआत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को विशाखापट्टनम में पहला टी20 मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवरों में 209 रनों का लक्ष्य रखा. टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन बनाकर मैच को जीत लिया. रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जीत जीत लिया. 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हरा दिया.
सूर्य कुमार का अर्धशतक
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी. ऋतुराज गायकवाड़ पहले ओवर की 5वीं गेंद पर रन आउट हो गए. वह एक भी गेंद का सामना नहीं कर सके और शून्य पर पवेलियन लौट गए. उनके बाद यशस्वी जायसवाल भी आउट गए. यशस्वी तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन लौटे. भारत ने तीन ओवर में दो विकेट पर 25 रन बना लिए हैं. इसके बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली. सूर्य कुमार यादव ने अर्धशतक लगाया.
Agra News: आगरा के लाल कैप्टन शुभम गुप्ता आतंकी मुठभेड़ में शहीद, सिर पर सजने वाला था सेहरा