India vs Australia live score: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले में सुरक्षा की बड़ी चूक सामने आई है. विराट कोहली के आउट होने पर एक फैन मैदान में पहुंच गया. फैन के पास एक झंडा था. साथ ही उसकी टी-शर्ट पर ST.. Bombing Palestine लिखा था. इसकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरह हो गईं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14वें ओवर में मैदान में पहुंचा फैन 
दरअसल, भारतीय टीम पहले बल्‍लेबाजी कर रही है. मैच का 14वां ओवर चल रहा था कि फ्री फलस्‍तीन लिखा टी-शर्ट पहना एक फैन मैदान में पहुंच गया. फैन मैदान में पहुंचकर सीधे विराट कोहली के पास पहुंच कर गले लग गया. इसके बाद विराट ने उसे अपने से अलग किया. फैन को संदिग्‍ध बताया जा रहा है. सुरक्षाकर्मी उसे पकड़कर बाहर ले जाकर पूछताछ कर रहे हैं. 


यह है स्‍कोर 
बता दें कि भारतीय टीम की ओर से कप्‍तान रोहित शर्मा 31, शुभमन गिल 4, श्रेयस अय्यर 4 रन, विराट कोहली 54 रन और रविंद्र जड़ेजा 9 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी तक मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस व ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला है. 


IND Vs AUS: बनारसियों में क्रिकेट की ऐसी दीवानगी, टैटू बनवाने के लिए लगी कतार