देश 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाने को तैयार है, लेकिन इस बार आजादी की खुशी के साथ रखना है दो गज दूरी का भी ख्याल. कोरोना महामारी के काल में जैसे सभी त्यौहारों पर संयम और सावधानी रखी गई है, उसी तरह राष्ट्रीय पर्व पर भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फिजिकल गेदरिंग की जगह डिजिटल गेदरिंग को तरजीह दने की अपील की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की ओर से यूपी में स्वतंत्रता दिवस मनाने के संबंध में कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. ये दिशानिर्देश सभी जिलों के डीएम को भेज दिए गए हैं. इन्हें आप भी जान लीजिए ताकि कोरोना काल में आजादी जश्न बिगड़ने न पाए - 


  • 15 अगस्त को सुबह 9:00 बजे सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरेगा 

  • कोविड-19 के चलते इस साल मानव श्रृंखला नहीं बनाई जाएगी

  • कोविड-19 से संबंधित राज्य के सभी दिशानिर्देशों का यथावत पालन किया जाएगा

  • स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में विद्यार्थी नहीं आएंगे, उन्हें ऑनलाइन माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाएगा 

  • कल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं के साथ शैक्षिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी देने वाले ऑनलाइन कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्देश

  • इस दौरान सभाएं आयोजित नहीं की जाएंगी

  • कोरोना योद्धाओं को ऑनलाइन कार्यक्रमों में बुलाकर विमर्श किया जाएगा

  • आत्मनिर्भर भारत बनाने का संदेश देने के लिए सोशल मीडिया पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश 

  • राष्ट्रीय ध्वज के बारे में बच्चों और बड़ों को ऑनलाइन माध्यमों से बताने के निर्देश

  • 14 और 15 अगस्त की रात को सरकारी कार्यालयों और अन्य इमारतों और स्मारकों को रोशन करने के निर्देश दिए गए हैं.


इतिहास के झरोखे से: 15 अगस्त 1947 को लाल किले पर नहीं फहरा था तिरंगा,  3 साल बाद गाया गया राष्ट्रगान


कुल मिलाकर इस बार जो दिशानिर्देश जारी किए गए हैं उनमें कोरोना इंफेक्शन से बचने पर जोर दिया गया है. डिजिटल और ऑनलाइन माध्यमों से इस दिन को जागरूकता, सतर्कता और सामाजिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की बात सरकार की ओर से कही गई है. 


WATCH LIVE TV