इंडियन एयर फोर्स में इतने पदों पर निकली भर्ती, यहां जानिए डिटेल्स
एयरफोर्स के इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन तरीके से किये जा रहे हैं. जिसके लिए आवेदनकर्ता वायुसेना की ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक afcat.cdac.in पर जाकर 30 दिसंबर तक आवदेन कर सकते हैं.
नई दिल्लीः इंडियन एयर फोर्स में 235 पदों पर भर्ती निकली है. जिसमें ग्राउंड ड्यूटी, टेक्निकल और फ्लाइंग ब्रांच के पद शामिल है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर है. आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
इस तरह से करे आवेदन
एयरफोर्स के इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन तरीके से किये जा रहे हैं. जिसके लिए आवेदनकर्ता वायुसेना की ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक afcat.cdac.in पर जाकर 30 दिसंबर तक आवदेन कर सकते हैं.
यह भी देखें - VIDEO: मिठाई खरीदता रह गया युवक, चोर ने गायब कर दी 2 लाख की बाइक
कैसे होगी परीक्षा
इन सभी 235 पदों के लिए आवेदकों की परीक्षा लिखित होगी, परीक्षा में पास होने के बाद फिजिकल, मेडिकल टेस्ट भी होगा जिसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके अलावा फ्लाइंग ब्रांच पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 20 से 24 साल तक होनी चाहिए, जबकि ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल की उम्र 20 से 26 साल होनी चाहिए. परीक्षा में कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा.
यह भी देखें - VIDEO: नहीं देखा होगा ऐसा नाई, खुद से काट रहा है बाल
आवदेन के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता
इन पदों में फ्लाइंग ब्रांच के पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से करीब 60 प्रतिशत अंकों से बीई या बीटेक स्नातक परीक्षा की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही 12वीं में 50 प्रतिशत अंक होने भी जरुरी हैं. इसके अलावा ग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेशन के लिए भी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से करीब 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक होना जरुरी है.
किस पोस्ट के लिए कितने पद
ग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक्निकल-70
फ्लाइंग -69
ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल-96
WATCH LIVE TV