भारतीय रेलवे का सबसे व्यस्त रूट इस वक्त लखनऊ-मुंबई का रूट है. जहां ट्रेनों ने लंबी वेटिंग लिस्ट पाई जा रही थी. अभी से होली पर घर जाने के लिए ट्रेन में इस कदर वेटिंग है, कि 26-27 मार्च तक सीटें नहीं मिल पा रही हैं. ऐसे में इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर ये है कि इंडियन रेलवे फिर से खास लखनऊ-मुंबई रूट पर एक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. ये ट्रेन लखनऊ से पुष्पक एक्सप्रेस स्पेशल के बाद रवाना होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजर्वेशन पर ज्यादा लगेगा किराया 
यात्रियों को ट्रेन के चलने से सहूलियत तो होगी, लेकिन इसके लिए अतिरिक्त किराया भी खर्च करना होगा. रेलवे ने इसी साल मार्च में कोरोना के चलते बंद हुई ट्रेन 12107/08 लखनऊ जंक्शन-एलटीटी सुपरफास्ट का ही संचालन पूजा स्पेशल के तौर पर करने का फैसला लिया है. अब ये ट्रेन 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक 20 फेरों के लिए चलेगी. इसमें न्यूनतम 500 किलोमीटर की दूरी के साथ तत्काल का चार्ज भी वसूला जाएगा.


जान लीजिए ट्रेन का शेड्यूल 
ये ट्रेन सोमवार, बुधवार और शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से शाम 4:25 बजे रवाना होगी. ट्रेन थाणे से 4:45 बजे, कल्याण से 5:10 बजे, नासिक रोड से 7:35 बजे, भुसावल से रात 11:25 बजे, भोपाल से सुबह 5:40 बजे, ललितपुर से 8:19 बजे, झांसी से 9:45 बजे, उरई से 11:35 बजे और कानपुर सेंट्रल से दोपहर दो बजे छूटकर लखनऊ जंक्शन दोपहर 3:30 बजे पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन 02108 लखनऊ जंक्शन एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल 17 दिसंबर से  31 जनवरी तक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को लखनऊ जंक्शन से रात 10:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात को 9:50 बजे एलटीटी पहुंचेगी. ट्रेन में स्लीपर की 12, एसी थर्ड की चार, एसी सेकेंड की एक और सेकेंड सीटिंग क्लास की 22 बोगियां होंगी. 


डाक विभाग में Direct Agent के लिए निकली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन, जानें डिटेल


दिल्ली की ट्रेनें खाली, मुंबई रूट पर वेटिंग 
होली और दीपावली पर मुंबई और दिल्ली से सबसे अधिक यात्री लखनऊ आते हैं. लखनऊ आने के बाद उनकी वापसी से भी ट्रेनो में मारामारी होती है. इस दौरान फ्लाइट का भी किराया तेजी से बढ़ने लगता है. इस साल कोरोना के चलते दिल्ली की ट्रेनें तो खाली हैं लेकिन मुंबई की ट्रेनों में वेटिंग काफी ज्यादा है. उम्मीद है नई स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को थोड़ी राहत मिल सकेगी. 


WATCH LIVE TV