भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) में भर्ती निकली हैं. भारतीय डाक विभाग सोलन (Indian Postal Department Solan) मंडल में डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के प्रत्यक्ष (डायरेक्ट) एजेंट (Direct Agent) के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) में भर्ती निकली हैं. भारतीय डाक विभाग सोलन (Indian Postal Department Solan) मंडल में डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के प्रत्यक्ष (डायरेक्ट) एजेंट (Direct Agent) के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर लें.
यह भी पढ़ें - UPPRPB Constable Exam Admit Card:कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2016 के प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
इस पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर निर्धारित की गई है. अधीक्षक डाकघर सोलन मंडल, सपरून के कार्यालय (Office) में आप खुद जाकर या स्पीड पोस्ट (Speed Post) के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले इस नौकरी से जुड़ी सभी जानकारियां (योग्यता, अनुभव, इन्सेंटिव, वेतन, उम्र आदि) जरूर पढ़ लें.
यह भी पढ़ें - सरकारी नौकरी का शानदार मौका, UP विधानसभा सचिवालय में निकली भर्ती, जानिए डिटेल
शैक्षणिक योग्यता
डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा (Gramin Dak Jivan Bima) के डायरेक्ट एजेंट (Direct Agent) के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास (10th Pass Jobs) रखी गई है. इस पद पर आयु सीमा 18 से 50 वर्ष है. प्रत्यक्ष एजेंट (Direct Agent) को उनके द्वारा किए गए व्यवसाय पर प्रथम वर्ष (1st Year) व नवीनीकरण प्रीमियम (Premium) पर दोनों प्रकार से निर्धारित दर के अनुसार इन्सेंटिव (Incentive) दिया जाएगा. इस संबंध में सोलन मण्डल (Solan Mandal) ने अधिसूचना (Notification) जारी कर दी है.
यह भी पढ़ें - एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
यहां से मिलेगी अधिक जानकारी
इस संबंध में विस्तृत जानकारी पास के डाकघर (Post Office) या हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) डाक वृत्त की वेबसाइट www.hppostalcircle.gov.in से प्राप्त की जा सकती है. अधिक जानकारी के लिए मण्डलीय कार्यालय सोलन के फोन नंबर 01792-223850, 01792-225293 या डाक जीवन बीमा सोलन के विकास अधिकारी (Development Officer) शकुन शर्मा से मोबाइल नंबर 70185-77705 पर संपर्क कर सकते हैं.
WATCH LIVE TV