Ayodhya Officer Family Success Story: अयोध्या के महेश शुक्ला के तीनों बच्चे  बेटी पंखुड़ी, बेटे दिव्यांश और ओम  भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) में चयनित हुए. पंखुड़ी ने 2015, दिव्यांश ने 2018, और अब ओम ने 2024 में सफलता हासिल की. तीनों की मेहनत और परिवार का सहयोग इस उपलब्धि की आधारशिला बने. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या के हौसला नगर निवासी महेश शुक्ला और उनकी पत्नी दीप्ति शुक्ला का परिवार अब ‘अफसर परिवार’ के नाम से जाना जा रहा है. तीनों भाई-बहन भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) के अधिकारी हैं. सबसे बड़ी बेटी पंखुड़ी शुक्ला ने 2015 में 18वीं रैंक, बेटे दिव्यांश ने 2018 में 11वीं रैंक, और अब छोटे बेटे ओम शुक्ला ने 2024 में 13वीं रैंक हासिल किया.


पिता के सपने को बच्चों ने किया पूरा
महेश शुक्ला खुद सिविल सर्विस में जाने का सपना देख रहे थे, अपने बच्चों की इस सफलता से बेहद खुश हैं. बताया कि उन्होंने हमेशा पढ़ाई को प्राथमिकता दी और बच्चों को भी यही सिखाया. उनकी पत्नी दीप्ति शुक्ला ने कहा कि इस खुशी को व्यक्त करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं. 


पंखुड़ी परिवार की पहली ISS अधिकारी
पंखुड़ी शुक्ला ने अयोध्या से स्कूली पढ़ाई के बाद वनस्थली विद्यापीठ से BSc और MSc सांख्यिकी में पूरी की. 2015 में उन्होंने भारतीय सांख्यिकी सेवा में 18वीं रैंक हासिल की. फिलहाल वह सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में उप निदेशक के पद पर कार्यरत हैं.


दिव्यांश दीदी के टिप्स से मिली सफलता
दिव्यांश शुक्ला ने 2018 में ISS परीक्षा में 11वीं रैंक हासिल की. बताया कि दीदी से पढ़ाई के दौरान मिलने वाले टिप्स उनकी सफलता का बड़ा कारण बने. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से MSc गोल्ड मेडलिस्ट रहने के बाद उन्होंने यह मुकाम पाया. 


ओम असफलताओं से सीखकर रचा इतिहास
ओम शुक्ला ने 2024 के ISS परिणाम में 13वीं रैंक हासिल की. पहले दो प्रयासों में असफल रहने के बावजूद परिवार ने उनका विश्वास बनाए रखा. अपने भाई और बहन के नक्शे कदम पर चलते हुए उन्होंने यह सफलता पाई. 


इसे भी पढे़: बेगूसराय का छोरा आज यूपी में डीएम, दो बार एवरेस्ट चढ़ा, IIT इंजीनियरिंग छोड़ बना आईएएस


कौन हैं गाजियाबाद की एसीपी लिपि नगाइच, 23 साल में आईपीएस बन सच कर दी ज्योतिषी की भविष्यवाणी