WhatsApp Dialer App: बहुत से लोग अब अपने मोबाइल नेटवर्क से कॉल करने की बजाय WhatsApp से कॉल करना पसंद करते हैं. अब कंपनी ने एक बड़ा अपडेट लाने की योजना बनाई है, जिससे कॉल करना और भी आसान हो जाएगा. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप पर कॉल करना अब आम बात हो गई है. बहुत से लोग अब अपने मोबाइल नेटवर्क से कॉल करने की बजाय WhatsApp से कॉल करना पसंद करते हैं. व्हाट्सएप से कॉल करने के लिए लोगों को सिर्फ अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है. कंपनी ने एक बड़ा अपडेट लाने की योजना बनाई है, जिससे कॉल करना और भी आसान हो जाएगा. यह अपडेट iOS यूजर्स के लिए होगा. आईओएस यूजर्स के लिए WhatsApp जल्द ही एक अलग कॉल डायलर ला सकता है, जो iPhone के डिफॉल्ट डायलर की तरह ही दिखेगा और काम भी करेगा.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक iOS के लिए WhatsApp के लेटेस्ट बीटा बिल्ड में एक कॉल डायलर बनाया गया है, जो यूजर्स को बिना सेव किए हुए नंबरों पर कॉल करने की सुविधा देता है. इसका मतलब है कि इस फीचर की मदद से iPhone यूजर्स उन लोगों को कॉल कर सकेंगे, जिनके नंबर उनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव नहीं हैं. इससे उन्हें नंबर सेव करने की जरूरत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें - iPhone पर इस ऑप्शन को कर दें ऑन, बढ़ जाएगी प्रोटक्शन, कई लोगों को नहीं होता मालूम
यूजफुल फीचर
यूजर्स के लिए यह फीचर काफी यूजफुल साबित हो सकता है. फिलहाल, कंपनी इस फीचर को आईओएस के लिए व्हाट्सएप बीटा वर्जन में ऑफर कर रही है. उम्मीद की जा रही है जल्द ही इस फीचर को स्टेबल वर्जन पर रोलआउट किया जाएगा. यह फीचर iOS ऐप में कॉल टैब में एक नए "+" बटन के माध्यम से उपलब्ध हो सकता है.
यह भी पढ़ें - iPhone 17 में हो सकता है बड़ा बदलाव, कैमरा डिजाइन में आ सकता है नया लुक
इन यूजर्स के लिए फायदेमंद
यह फीचर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो अपने मोबाइल नेटवर्क के बजाय WhatsApp से कॉल करना पसंद करते हैं. हालांकि, यह फीचर तभी काम कर सकता है डिवाइस इंटरनेट से जुड़ा हो. इसलिए यह सेलुलर कॉलिंग को पूरी तरह से रिप्लेस नहीं कर सकता है.