Ballia News: उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. क्योंकि अब से यूपी पुलिसकर्मियों को भी कॉरपोरेट सेक्टर की तरह वीक ऑफ मिलेगा. हालांकि अभी यब सुविधा पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के केवल बलिया जिले के फेफना पुलिस स्टेशन में लागू हो रही है. इस पहल के साथ ही काम के अत्यधिक दबाव से जूझ रहे पुलिसकर्मियों को राहत मिलने की उम्मीद है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यप्रणाली पर पड़ रहा असर
पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक भी दिन आराम नहीं मिलने का असर उनकी कार्यप्रणाली पर पड़ता था. जिससे वे तनावग्रस्त और चिड़चिड़े हो जाते थे. इस समस्या को देखते हुए जिले में पुलिसकर्मियों को एक दिन का साप्ताहिक अवकाश देने की योजना बनाई गई है. अब उन्हें एक दिन का अवकाश मिलेगा. जिससे वे अपने परिवार के साथ समय बिता सकेंगे या आराम कर सकेंगे. जिससे उनका मानसिक तनाव भी कम होगा.


रोस्टर तैयार किया जाएगा
अधिकारियों का कहना है कि एक दिन की छुट्टी मिलने से पुलिसकर्मियों का तनाव और चिड़चिड़ापन दूर होगा. इससे वे अधिक ऊर्जा के साथ अपनी ड्यूटी निभा सकेंगे. इसके लिए एक रोस्टर तैयार किया गया है. जिसके तहत थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या के अनुसार सात चरणों में साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा. छुट्टी के दिन उन पर कोई भी राजकीय कार्य नहीं डाला जाएगा. लेकिन यह शर्त होगी कि वे मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. हालांकि किसी आपात स्थिति में उन्हें ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है.


एएसपी (दक्षिणी) ने बताया
एएसपी (दक्षिणी) कृपाशंकर ने बताया कि जिले के पुलिसकर्मियों को सप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा और इसकी शुरुआत फेफना थाने से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की गई है. उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाना है. हालांकि यह शर्त रहेगी कि वे मुख्यालय में ही रहेंगे.


और पढ़ें - अयोध्या का अनोखा परिवार,‌ तीन भाई बहनों ने पास की सिविल सेवा परीक्षा, बने अफसर


और पढ़ें - क्यों उम्र के साथ पुरुषों के गिर जाते हैं बाल पर महिलाओं के नहीं? जानिए दिलचस्प जवाब


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Interesting News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!