GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में नई जानकारियां हासिल करने में मदद मिल पाती है, इन तथ्य और जानकारियों से समाज, इतिहास, विज्ञान के साथ ही कई पहलुओं से रूबरू होते हैं. ये सवाल जॉब इंटरव्यू या कई व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काम आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के (Top GK Questions in Hindi) के कुछ ऐसे ही प्रश्नोत्तर पर ध्यान दें येलोगों को बहुत कम पता होता है. ये प्रश्न हर किसी के लिए बहुत महत्व रखता है. जनरल नॉलेज का सवाल है- भारतीय नोट का कागज किस चीज से बनता है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल: महात्मा गांधी सीरीज की नोट को कब सर्कुलेशन में लाया गया?
जवाब: 1990 में


सवाल: पांच रुपये की नोट की प्रिंटिंग कब बंद कर दी गई?
जवाब: 2009 में


सवाल: भारतीय करेंसी के नोट का कागज किस चीज से बनता है?
जवाब: इंडियन करेंसी के बैंकनोट का कागज 100 फीसदी कॉटन से बनता है.


सवाल: सबसे ज्यादा मूल्य वाला नोट कौन सा था?
जवाब: RBI ने 10000 रुपये का नोट छापा था जोकि सबसे अधिक मूल्य का नोट था.


सवाल: भारत में सिक्के का इस्तेमाल कब से शुरू हुआ?
जवाब: भारत में छः ईसा पूर्व से ही सिक्कों का चलन है. 


सवाल: भारतीय करेंसी नोट पर कितनी भाषाएं अंकित की गई हैं?
जवाब: भारतीय करेंसी नोट पर कुल 15 भाषाएं दर्ज हैं.


और पढ़ें- GK Quiz: बाल किस प्रोटीन से मिलकर बनते हैं? पूरे शरीर में भरे हैं तरह तरह के प्रोटीन 


और पढ़ें- GK Quiz: बैंक को हिंदी में क्या कहा जाता है? दिमाग घुमा देंगे ये अटपटे सवाल