GK Quiz: महाकुंभ, अर्द्धकुंभ और पूर्ण कुंभ में क्या है अंतर? जानें कुंभ से जुड़े 10 रोचक बातें
GK Quiz: भारत की कई अलग और मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कई प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. (GK Tricky Questions) जैसे- महाकुंभ मेला कितने साल बाद लगता है? सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में जानेंगे. जानकारियों के साथ साथ तथ्यों को GK के इस कड़ी में हासिल कर पाते हैं.
GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में नई जानकारियां हासिल करने में मदद मिल पाती है, इन तथ्य और जानकारियों से समाज, इतिहास, विज्ञान के साथ ही कई पहलुओं से रूबरू होते हैं. ये सवाल जॉब इंटरव्यू या कई व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काम आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के (Top GK Questions in Hindi) के कुछ ऐसे ही प्रश्नोत्तर पर ध्यान दें येलोगों को बहुत कम पता होता है. ये प्रश्न हर किसी के लिए बहुत महत्व रखता है. जनरल नॉलेज का सवाल है- महाकुंभ मेला कितने साल बाद लगता है?
महाकुंभ मेला कितने साल बाद लगता है?
महाकुंभ मेला केवल प्रयागराज में आयोजित होता है जोकि हर 144 वर्षों में लगता है या 12 पूर्ण कुंभ मेले के बाद लगता है.
कुंभ मेले का पहला लिखित प्रमाण कहां मिलता है?
कुंभ मेले का पहला लिखित प्रमाण भागवत पुराण में मिलता है.
कुंभ मेले का एक अन्य लिखित प्रमाण कहां मिलता है?
चीनी यात्री ह्वेन त्सांग (या Xuanzang) के कार्यों में कुंभ मेले का एक अन्य लिखित प्रमाण मिलता है. हर्षवर्धन के शासनकाल के दौरान यानी 629-645 ईस्वी में ह्वेन त्सांग भारत आया था.
कौन से शहर में आयोजित होने वाला कुंभ मेला सबसे पुराना है
नासिक, हरिद्वार, उज्जैन, प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेला में से प्रयागराज का कुंभ मेला सबसे पुराना है.
स्नान के अलावा कुंभ मेले में और कौन सी गतिविधियां भी होती हैं
स्नान के साथ कुंभ मेले में प्रवचन, कीर्तन और महा प्रसाद जैसी कई अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाता है.
किस कुंभ मेले को मिनी कुंभ मेला कहा जाता है.
माघ कुंभ मेला को मिनी कुंभ मेले के रूप में भी जाना जाता जो प्रयागराज में हर साल लगता है.
पूर्ण कुंभ मेला कितने साल में लगता है?
पूर्ण कुंभ मेला हर 12 साल में आता है. भारत में 4 कुंभ मेला स्थान है- प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन जहां पर कुभ का आयोजन होता है और 12 साल में इन 4 स्थानों पर एक एक कर कुंभ का आयोजन किया जाता है.
और पढ़ें- GK Quiz: बच्चा पैदा करते ही मर जाते हैं ये पांच जीव, नहीं मिलता संतान सुख
और पढ़ें- GK Quiz: किस देश के लोग जहरीले कोबरा को कच्चा चबा जाते हैं? मिनटों में कर जाते हैं चट