GK Quiz: भारत की कई अलग और मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कई प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. (GK Tricky Questions) जैसे- किस देशों में लोग कोबरा सांप खाते हैं? सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में जानेंगे. जानकारियों के साथ साथ तथ्यों को GK के इस कड़ी में हासिल कर पाते हैं.
Trending Photos
GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में नई जानकारियां हासिल करने में मदद मिल पाती है, इन तथ्य और जानकारियों से समाज, इतिहास, विज्ञान के साथ ही कई पहलुओं से रूबरू होते हैं. ये सवाल जॉब इंटरव्यू या कई व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काम आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के (Top GK Questions in Hindi) के कुछ ऐसे ही प्रश्नोत्तर पर ध्यान दें येलोगों को बहुत कम पता होता है. ये प्रश्न हर किसी के लिए बहुत महत्व रखता है. जनरल नॉलेज का सवाल है- किस देशों में लोग कोबरा सांप खाते हैं?
किस देश में कोबरा को पारंपरिक चिकित्सा में शामिल किया गया है
चीन में कोबरा को पारंपरिक चिकित्सा में शामिल किया गया है. कोबरा का मांस और उसके विष में कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं, ऐसा यहां के लोग मानते हैं. कोबरा का मांस
भारत में सांप की कितनी प्रजातियां पाई जाती हैं?
भारत में सांप की लगभग 300 प्रजातियां है जिनमें 60 प्रजातियां जहरीली होती हैं.
किस देश को 'स्नेकलेस देश' कहा जाता है.
आयरलैंड को 'स्नेकलेस देश' कहते हैं. मान्यता है कि ईसाई धर्म की रक्षा के लिए सेंट पैट्रिक नाम के एक संत ने देश के एक एक सांप को समुद्र में फेंक दिया.
क्या सांप सच में किसी से बदला ले सकता है?
सांपों का दिमाग इतना नहीं विकसित होता कि किसी के बारे में वो याददाश्त रख सकें. सांप किसी से बदला नहीं लेते.
किस देशों में लोग कोबरा सांप खाते हैं?
चीन और इंडोनेशिया जैसे देश में कोबरा को खाने की परंपरा बहुत पुरानी है.
सांप शाकाहारी या मांसाहारी जीव है?
सांप एक सरीसृप वर्ग का मांसाहारी जीव है और इसका आहार मेंढक, चूहा जैसे जीव हैं.
और पढ़ें- GK Quiz: किस विचित्र जीव की सिर्फ एक आंख? कुछ तीन आंख वाले भी, जानें अजीबोगरीब जानवरों का GK
और पढ़ें- GK Quiz: बच्चा पैदा करते ही मर जाते हैं ये पांच जीव, नहीं मिलता संतान सुख