GK Quiz: किस जीव का खून नीला होता है? पीला, हरा और रंगहीन जीव ये है पूरी लिस्ट
GK Quiz: भारत की कई अलग और मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कई प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. (GK Tricky Questions) जैसे- किस जीव का खून नीला होता है? सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में जानेंगे. जानकारियों के साथ साथ तथ्यों को GK के इस कड़ी में हासिल कर पाते हैं.
GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में नई जानकारियां हासिल करने में मदद मिल पाती है, इन तथ्य और जानकारियों से समाज, इतिहास, विज्ञान के साथ ही कई पहलुओं से रूबरू होते हैं. ये सवाल जॉब इंटरव्यू या कई व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काम आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के (Top GK Questions in Hindi) के कुछ ऐसे ही प्रश्नोत्तर पर ध्यान दें येलोगों को बहुत कम पता होता है. ये प्रश्न हर किसी के लिए बहुत महत्व रखता है. जनरल नॉलेज का सवाल है- किस जीव का खून नीला होता है?
सवाल- मनुष्य के शरीर का कौन-से हिस्से में खून नहीं पाया जाता है?
जवाब- कॉर्निया में खून नहीं पाया जाता है
सवाल- समुद्र के किस जीव का खून लाल नहीं नीले रंग का होता है?
जवाब- समुद्र में रहने वाले ऑक्टोपस के खून का रंग नीला होता है.
सवाल- जमीन का वो कौन सा जीव है जिसका खून हरे रंग का होता है?
जवाब- न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का खून हरा होता है. इस गिरगिट की मांसपेशियां और जीभ भी हरी ही होती है. इसी कारण गिरगिट की मांसपेशियां और जीभ भी हरी दिखती हैं.
सवाल- समुद्र के किस जीव के खून में कोई रंग हीं होता है?
जवाब- क्रोकोडाइल आइसफिश नाम की मछली का खून रंगहीन होता है. इस मछली के खून में क्रोकोडाइल आइसफिश नहीं पाया जाता है.
कौन से समुद्री जीव जिसका खूल पीले रंग का होता है?
सी क्यूकम्बर (sea cucumber) नामक समुद्री जीव का खून पीला होता है.
और पढ़ें- GK Quiz: कौन सा पक्षी अपनी गर्दन 270 डिग्री तक घुमा सकता है? बैठे-बैठे दिख लेता है पीछे
और पढ़ें- GK Quiz: महाकुंभ, अर्द्धकुंभ और पूर्ण कुंभ में क्या है अंतर? जानें कुंभ से जुड़े 10 रोचक बातें