मुस्लिम परिवार ने बेटी की शादी के कार्ड पर छपवाए हिंदू-देवी देवता, भाईचारे की अनोखी मिसाल
Amethi Trending News: ज्यादातर लोग शादी के कार्ड्स पर अपने धर्म से संबंधित देवी-देवता या धार्मिक चिन्ह छपवाते हैं लेकिन अमेठी में एक मुस्लिम परिवार ने अपनी बेटी की शादी के कार्ड्स पर भगवान गणेश और श्रीकृष्ण की तस्वीरें छपवाकर भाईचारे की अनोखी मिसाल पेश की है.
Amethi News: एक तरह जहां आए दिन हिंदू मुस्लिम विवाद, टकराव और पथराव आदि की खबरें आती हैं वहीं बहुत से लोग अभी भी दोनों समुदाय में ऐसे हैं जिनके एक दूसरे से बहुत मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, परिवारों में आना जाना है. यहां तक की शादी विवाह में भी हिंदू मुस्लिमों को निमंत्रण देते हैं और मुस्लिम हिंदु दोस्तों और करीबियों को निमंत्रण देते हैं. मैत्रीपूर्ण और भाईचारे की एक ऐसी ही मिसाल सामने आई है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के एक मुस्लिम परिवार से.
अमेठी के तिलोई तहसील क्षेत्र के पूरे अल्लादीन गांव में एक मुस्लिम परिवार की बेटी की शादी का कार्ड पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि मुस्लिम परिवार ने अपनी बेटी की शादी का कार्ड हिंदू रीति रिवाज से छपवाए हैं. बेटी का निकाह तो मुस्लिम धर्म के रीति रिवाज से होगा लेकिन कार्ड हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक छपवाए गये हैं.
मुस्लिम बेटी की शादी के कार्ड पर हिंदू भगवान
मुस्लिम बेटी की शादी के कार्ड पर भगवान गणेश और श्रीकृष्ण की तस्वीरें हैं जिसको लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. मुस्लिम बेटी की शादी का यह कार्ड जिस पर हिंदू भगवानों की तस्वीरें हैं सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शादी का कार्ड बाहर से देखने में हिंदू परिवार की बेटी की शादी का लगता है लेकिन इस कार्ड के अंदर दुल्हा-दुल्हन और रिश्तेदारों के नाम मुस्लिम हैं. कार्ड पर शादी की तारीख 8 नवंबर हैं. और पता है फत्तेपुर के पूरे अल्लादीन गांव.
हिंदू भाइयों को निमंत्रण देने के लिए छपवाए ऐसे कार्ड
वायरल शादी के कार्ड की पड़ताल करने के लिए जब कार्ड पर छपे नाम शब्बीर उर्फ टाइगर से संपर्क कर उनसे जानकारी ली गई तो उन्होंने बताता कि बेटी सायमा बानो का निकाह रायबरेली के महाराजगंज क्षेत्र के सेनपुर गांव के इरफान से होना है. बताया कि हमने हिंदू भाइयों को निमंत्रण देने के लिए हिंदू रीति के अनुसार शादी के कार्ड छपवाए हैं. इससे वह हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश देना चाहते हैं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें: फैमिली पेंशन पर सबसे पहला हक किसका, 99 परसेंट लोगों को नहीं होगी ये जानकारी