मनमीत/अयोध्या: बाबरी मस्जिद पक्षकार रहे इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के तहत मस्जिद के लिए केंद्र सरकार से 5 एकड़ भूमि की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इकबाल अंसारी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अयोध्या में 5 एकड़ भूमि मस्जिद के लिए चिन्हित कर दी जाए. हिंदुस्तान से एक विवाद खत्म हुआ तो मुस्लिमों का भी ख्याल रखा जाए.


इकबाल अंसारी ने कहा 'लोग अब पूछ रहे हैं कि मस्जिद की जमीन कहां हैं, सरकार मंदिर और मस्जिद निर्माण में सहयोग करे.' इकबाल अंसारी ने बताया कि जमीन को चिन्हित करने की खबरें जो चल रही थी वो सही नहीं हैं. अभी तक किसी सरकारी अधिकारी ने कोई संपर्क नहीं किया है.


इकबाल अंसारी ने सरकार को प्रस्ताव दिया है कि जो जमीन मिले, उसमें मस्जिद के साथ-साथ स्कूल और महिला अस्पताल भी बने. फिलहाल, भव्य मस्जिद की जरूरत नहीं है. आबादी के अनुसार मस्जिद बने. घर के पास भी एक जमीन खाली हो तो उसे ही दे दिया जाए.