झांसी: अवैध कनेक्शन हटाने गई बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों का हमला
अधिशासी अभियंता ग्रामीण शैलेंद्र सिंह कटियार ने बताया कि खेत में सिचाई के लिए मोटर चलाने के लिए अवैध कटिया लगाकर बिजली की चोरी की जा रही थी. टीम के सदस्य अवैध बिजली के तारों को हटवा रहे थे.
अब्दुल सत्तार/ झांसी: झांसी ग्राम पसैथा में अवैध कटिया कनेक्शन हटाने गई बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया. बिजली विभाग के एसडीओ व अन्य कर्मचारियों की पिटाई करने के साथ ही लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. इतने भर में ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने कागजात भी फाड़ डाले. पिटाई के बाद पीड़ित अफसर व कर्मचारी थाने पहुंचे और शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की.
पुलिस को दी गई तहरीर में बिजली विभाग के मोठ उपखंड के एसडीओ नागेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग के अन्य अफसरों व कर्मचारियों के साथ वह शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के पसैथा गांव गए थे. यहां चेकिंग के दौरान गांव के लोगों ने टीम पर हमला बोलकर पिटाई कर दी. हमलावरों ने कागज भी फाड़ डाले.
मुख्तार अंसारी के सांसद भाई अफजाल का मकान हो सकता है ध्वस्त, फैसला 21 सितंबर को
अधिशासी अभियंता ग्रामीण शैलेंद्र सिंह कटियार ने बताया कि खेत में सिचाई के लिए मोटर चलाने के लिए अवैध कटिया लगाकर बिजली की चोरी की जा रही थी. टीम के सदस्य अवैध बिजली के तारों को हटवा रहे थे. उसी समय गांव के लोग पीछे से आए और बिना किसी बातचीत के लाठी-डंडों से हमला कर दिया. टीम में एसडीओ, ट्रेनी एसडीओ, जेई और संविदा स्टाफ के लोग थे, जिनके साथ मारपीट की गई.
WATCH LIVE TV