Jhansi News: झांसी की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, काम कर रहे मजदूर आग की लपटों में झुलसे
झांसी के समथर थाना क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ. विस्फोट के दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए है. समथर के जंगल के बीच स्थित इस फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखा बनाया जा रहा था.
अब्दुल सत्तार/झांसी: झांसी के समथर थाना क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ. विस्फोट के दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए है. समथर के जंगल के बीच स्थित इस फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखा बनाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि मलिक ने केवल पटाखा बेचने का ही लाइसेंस लिया था. वह अवैध तरीके से पटाखे बनाने का काम मजदूरों से कराया जा रहा था. आज इस फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ जिसमें आधा दर्शन मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हुए. जानकारी के अनुसार एक 17 साल की लड़की भी इस धमाके में गंभीर रूप से घायल हुआ. मुख्य अग्निशमन अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया और जांच में जुट गई.