झांसी के मेडिकल कॉलेज में भयानक हादसा, शिशु वार्ड में आग लगी, कई बच्चों की मौत की आशंका
झांसी के मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात भयानक हादसा हो गया. यहां शिशु वार्ड में आग लग गई. इस हादसे में कई बच्चों की मौत की आशंका है.
Jhansi/ Abdul Sattar: झांसी के मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. एनआईसीसीयू (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) वार्ड में भीषण आग लगने से कई बच्चों की मौत हो गई. आधिकारिक आंकड़ा आना अभी बाकी है. हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गईं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
प्रशासनिक महकमा अलर्ट
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. सेना का दमकल वाहन भी सहायता के लिए बुलाया गया है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मेडिकल कॉलेज की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दी गई है. प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
नवजात वार्ड में अफरा-तफरी
आग की चपेट में आने वाले एनआईसीसीयू वार्ड में अधिकांश मरीज नवजात बच्चे थे, जिनके परिजन वार्ड के बाहर अपने बच्चों की सलामती के लिए रोते-बिलखते देखे गए. अस्पताल प्रशासन ने प्राथमिकता के आधार पर बच्चों को बाहर निकालने और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का प्रयास किया.
जांच के आदेश
जिलाधिकारी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. आशंका है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट, गैस सिलेंडर हो सकता है. लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है. हादसे ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
परिजनों का गुस्सा
इस भयावह हादसे के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि हालात नियंत्रण में रहें.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Jhansi Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें: मिर्जापुर में भाजपा सांसद के भोज में बवाल, बोटी की जगह ग्रेवी मिली तो फोड़ दिया सिर