Jalaun News: बेटी की शादी से पहले मां प्रेमी संग फरार, 50 हजार लेकर थाने के चक्कर लगा रहा पति
Jalaun Latest Hindi News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक बड़ा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां अपनी बेटी की शादी से पहले ही एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पढ़िए पूरी खबर ...
Jalaun News/जितेन्द्र सोनी: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक बड़ा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक 45 वर्षीय महिला बेटी की शादी के होने के पहले ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. वहीं, पीड़ित पति जब थानों के चक्कर लगाकर परेशान हो गया तो उसने शनिवार को एसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देकर गुम हुई पत्नी की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है.
उरई कोतवाली क्षेत्र का मामला
दअरसल, पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के बघौरा मोहल्ले का है. यहां पर पीड़ित पति अरविंद कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी बेटी की शादी होनी थी. लेकिन पड़ोस के रहने वाला युवक गुलसाद मेरी पत्नी को अपने साथ भगाकर ले गया और इसके साथ ही 50 हजार रुपए की मांग करने लगा. उसके बताया कि गुलसाद का कहना है कि अगर अपनी पत्नी की सलामती चाहते हो तो उसे रुपए भेजो नहीं तो धर्म परिवर्तन करा देंगे.
एसपी से की शिकायत
पीड़ित व्यक्ति ने एएसपी प्रदीप वर्मा को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी बेटी की 6 माह पहले शादी होनी थी. लेकिन पड़ोस का रहने वाला व्यक्ति मेरी पत्नी प्रेमा देवी को अपनी बातों में फंसाकर उसे घर से भगा ले गया. पिछले कई महीनों से थानों के चक्कर लगा रहा हूं. लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उसकी बेटी की शादी होनी थी. लेकिन इसके पहले ही उसकी पत्नी प्रेमा देवी अपने प्रेमी गुलासद के साथ फरार हो गई. वहीं, अपर पुलिस अधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जायेगी.
और पढ़ें - घर में घुसा सिरफिरा प्रेमी, प्रेमिका पर दाग दी गोली, महोबा में हुई सनसनीखेज वारदात
और पढ़ें - जेलर का हाथ तोड़ा, सिपाही को भी पीटा, झांसी में दिन दहाड़े जेलर पर लाठियों से हमला
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Jhansi News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!