Lalitpur: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक हत्त्या के मामले में जमानत पर जेल से रिहा होकर बैंड बाजा बारात के साथ घर पहुंचे थे जो कि उन दोनों को महंगा पड़ गया. बैंड बाजा के साथ घर आए दोनों आरोपियों ने रिहायी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी जिसकी भनक पुलिस को लग गई थी. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर फिर से जेल भेज दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हत्या के आरोप में थे बंद
दरअसल, ये मामला तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अशऊपुरा ग्राम निवासी डिग्गी राजा और महाराज सिंह का है. साल 2008 में एक हत्त्या के मामले में दोनों जेल में निरुद्ध थे. जिनको जमानत पर रिहा किया गया था. जिनकी रिहाई पर उनके परिजनों ने दोनों का बड़ा ही बैंड बाजा और बारात की तरह स्वागत किया साथ ही घर पर पहुंचे आरोपोयों ने वाकायदा हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दोनों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार ओर लिया और फिर से जेल भेज दिया है.


ये भी देखें-  Lalitpur video: जेल से रिहा हुए आरोपी ,ढोल-नगाड़ों और ताबड़तोड़ फायरिंग के साथ किया स्वागत


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jhansi News और पाएं UP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!