शादी के बाद घूमने की प्लानिंग? यूपी की इन 5 जगहों पर सस्ती और शानदार रहेगी ट्रिप

UP Tourist Places: यूपी की इन जगहों पर सर्दियों का मौसम खास होता है. आप यहां अपने पार्टनर के साथ समय बिता सकते हैं और यादगार अनुभव हासिल कर सकते हैं.

प्रीति चौहान Nov 20, 2024, 12:31 PM IST
1/11

सर्दियों में मौसम

सर्दियों में मौसम बहुत ही मनमोहक होता है. ये समय घूमने के लिए परफेक्ट है. ठंड के मौसम में घूमने का अनुभव और भी खास बन जाता है. 

 

2/11

Honeymoon Trip

प्राकृतिक सौंदर्य, ताजगी से भरे वातावरण में सैर करने और अपने जीवनसाथी के साथ खुशनुमा समय बिताने का अवसर देता है.

 

3/11

Honeymoon ट्रिप

आप अपने पार्टनर के साथ कहीं ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो उत्तर प्रदेश (UP) के बेहतरीन टूरिस्‍ट स्‍पॉट  पर जाने के बारे में सोच सकते हैं. 

 

4/11

सांस्कृतिक विरासत,ऐतिहासिक धरोहरें

यूपी में कई सांस्कृतिक विरासत,ऐतिहासिक धरोहरें और प्राकृतिक खूबसूरती से भरी जगहें हैं, जो सर्दियों में और भी खास हो जा

5/11

घूमने की जगहें

आगरा के ताज महल (Taj mahal) से लेकर वाराणसी (varanasi) के गंगा घाटों तक, उत्तर प्रदेश की ये जगहें, बार बार जाने पर भी एक अनूठा अनुभव देती हैं. चलिए जानते हैं कि आप यहां कहां घूमने जा सकते हैं.

 

6/11

आगरा

आगरा में दुनिया के सात अजूबों में से एक ताज महल, आगरा किला और फतेहपुर सिकरी जैसी ऐतिहासिक जगहें है. सर्दियों में ताज महल का दृश्य और भी शानदार लगता है. आप अपने पार्टनर के साथ आगरा पहुंचें तो ये सारी जगहों पर साथ घूमने का एक बेहतरीन एक्सपीरिएंस होगा.

 

7/11

लखनऊ

नवाबों की नेगर लखनऊ में बहुत सी चीजें देखने लायक हैं. नवाबी ठाठ-बाट और ऐतिहासिक शहर लखनऊ, सर्दियों में एक आदर्श रोमांटिक डेस्टिनेशन बन सकता है. खाने-पीने और शॉपिंग के लिए बहुत सी जगहें हैं. 

 

8/11

वाराणसी

शिव की नगरी में काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा घाट और बनारसी चाट, मिठाइयां और इसके अलावा वहां की फिजाओं में बहता संगीत आपकी यात्रा को यादगार बना देगा. सर्दियों के मौसम में गंगा के किनारे शाम की आरती देखने का एक अलग ही मजा है. 

 

9/11

झांसी

अगर आप दोनों ऐतिहासिक धरोहरों में रुचि रखते हैं, तो आपको झांसी जरूर जाना चाहिए. यहां का किला और रानी लक्ष्मी बाई का इतिहास आपके ट्रिप को और भी रोमांचक बना सकता है. यहां सर्दियों में चलने वाली ठंडी हवाएं एक बेहतरीन रोमांटिक डेस्टिनेशन बनाती हैं.

10/11

चित्रकूट

अगर आप नेचर लवर हैं तो यहां की शांति और प्राकृतिक स्थल आपको  चित्रकूट जरूर भाएगा. यहां के घाटों और जंगलों में आप ट्रैकिंग कर सकते हैं. गंगा के किनारे समय बिता सकते हैं. सर्दियों में यहां का मौसम बहुत सुखद रहता है. यह रामायण से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जगह है. 

 

11/11

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link