Mahoba News: यूपी के महोबा  के बेलाताल कस्बे में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूतना वध का भव्य आयोजन किया गया. यह आयोजन बुंदेली संस्कृति और धार्मिक परंपरा को संरक्षित और बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है. मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण ने बाल्यकाल में पूतना राक्षसी का वध कर भक्तों को सुरक्षित किया था. इस कथा का मंचन भक्तों में उत्साह और श्रद्धा की भावना को जाग्रत करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वर्ष भी आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए. कार्यक्रम के दौरान, पूतना का विशाल पुतला बनाया गया और आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए इलेक्ट्रॉनिक तीर से उसे जलाया गया. इस परंपरा का पालन बुंदेलखंड के लोग अपनी संस्कृति और परंपरा के प्रति गर्व के साथ हर साल करते हैं. जिससे आने वाली पीढ़ियां अपनी धरोहर से जुड़ी रहें. 


इसे भी पढे़: Chhath Puja: छठ पूजा के लिए यूपी सरकार ने बसों का बेड़ा उतारा, पूर्वांचल के शहरों को चलेंगी बसें


इसे भी पढे़: Ghaziabad fire incident: गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में मकान में लगी भीषण आग, 10 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू