Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. साली अपने जीजा से- जीजू-जीजू आपने सोचा है कि लोफर और ऑफर में क्या अंतर है?
जीजा जी- देखो साली साहिबा, अगर आप मुझे प्यार करने को बोलोगे तो वह ऑफर कहलाएगा और मैं कहूं तो आप मुझे ‘लोफर’ कहोगी...


2. चिंटू- जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, दिन-प्रतिदिन इंसान रईस बनता जाता है
पिंटू- वो कैसे?
चिंटू- बूढ़े होने पर चांदी बालों में, सोना दांतों में, मोती आखों में, शुगर खून में और महंगे पत्थर किडनी में पाए जाने लगते हैं...
चिंटू की बात सुनकर पिंटू अभी तक बेहोश है....


3. इंटरव्यू लेने वाला- अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है ?
पप्पू- सौ फीसदी !
इंटरव्यूअर- सौ फीसदी... क्या मतलब?
पप्पू- मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है, वह जरूर मरता है. 
इंटरव्यूअर ने धक्के मारकर पप्पू को ऑफिस से बार निकाल दिया....


4. वैलेंटाइन डे पर मां-पापा के बाहर जाने के बाद लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोनकर बोली...
गर्लफ्रेंड - जानू मेरे घर आ जाओ ना,
लड़का-नहीं टाइम नहीं है,
गर्लफ्रेंड-अरे मेरे मम्मी पापा घर में नहीं हैं,
लड़का-झूठ मत बोल, पिछली बार यही बोल कर शॉपिंग पे ले गयी थी...


5. दोस्त: पूजा कहां हो तुम?
पूजा: होटल में हूं, बहुत तेज भूख लग रही थी इसलिए यहां खाना खा रही हूं,
तुम कहां हो?
दोस्त: लंगर में...
तुम्हारे पीछे लाइन में खड़ी हूं, खीर मेरे लिए भी ले लेना....


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.