Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. साली- जीजा जी आप अगले जन्म में क्या बनोगे
जीजा जी -मैं तो चूहा बनूंगा !
साली -चूहा क्यों बनना चाहते हो
जीजा जी -क्योंकि तेरी बहन सिर्फ चूहों से डरती है...


2. टीचर- बताओ आई लव यू शब्द का आविष्कार कहां हुआ? 
बिल्लू- चाइना में... 
टीचर- वह कैसे? 
टिल्लू- इसमें चाइनीज चीज के ही गुण हैं, ना गारंटी...ना वारंटी


3. गोलू- मैं तो बिना छीले केला खाता हूं,
भोलू- भाई, छीलकर तो खाओ...
गोलू- अब छीलने की क्या जरूरत है जब मुझे मालूम है कि इसमें केला ही है...
भोलू की बात सुनकर गोलू हैरान रह गया. 


4. टिल्लू की दीवार घड़ी बंद हो गई, 
जब उसने घड़ी को खोल कर देखा, तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला. 
टिल्लू बोला: अब समझ में आया, घड़ी चलेगी कैसे, इसका तो ड्राइवर ही मर गया है...!!


5. बेबस पति ने बयां की प्यार की दास्तां.... 
कितना दर्द है मोहब्बत में...
तनहाई अलग...
जुदाई अलग...
बेवफाई अलग...
और बीवी को पता चल जाए तो कुटाई अलग..


ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ें यहां


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.