Jokes: लड़का - क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी? लड़की का जवाब सुन हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
Majedar Chutkule in Hindi: हम अपने रीडर्स को हंसाने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंस नहीं रुकेगी. पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले...
Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
1. लड़का - क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी?
लड़की - मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा?
2. टीचर- एक औरत एक घंटे में 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी...
बच्चा- एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी.
बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है.
3. पत्नी- सुनो जी, आपके जन्मदिन के लिए बहुत अच्छे कपड़े ले लिए हैं...!!
पति- वाह लव यू, लाओ दिखाओ...!!
पत्नी- हां, अभी पहनकर आती हूं...!!
4. संता- भगवान लड़कियां हमेशा प्यारी होती हैं पर बीवी क्यों इतनी खतरनाक होती है?
भगवान- क्योंकि लड़कियां मै बनाता हूं और उन्हें बीवी तुम बनाते हो, तुम्हारी समस्या... तुम ही झेलो
5. एक दिन चिंटू पंडित जी के पास गया.
पंडित- तुम्हारी कुंडली में धन ही धन लिखा है.
चिंटू- वो तो सब ठीक है पंडित जी लेकिन ये तो बताइए इस धन को बैंक में कैसे ट्रांसफर करूं.
पंडित बेहोश.
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.