Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. संता- शर्ट पर चाय गिर जाए तो उसे क्या कहेंगे? 
बंता- मुझे क्या पता...
संता- टी-शर्ट कहेंगे और क्या...!


2. पति प्रवचन सुनकर घर आया और पत्नी को गोद में उठा लिया...
पत्नी- क्या गुरुजी ने रोमांस करने के लिए कहा है...?
पति- नहीं रे पगली, उन्होंने तो कहा है कि अपने दुख खुद उठाओ...
उसके बाद पत्नी ने पूरे घर को सर पर उठा लिया!!


3. एक गरीब आदमी बोला- ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी..
अचानक यमदूत आया और बोला- तुम्हारी जान लेने आया हूं ?
आदमी बोला- लो अब गरीब आदमी मज़ाक भी नहीं कर सकता?


4. मेट्रो में खूबसूरत लड़की को किसी ने टक्कर मार दी...
और फिर पास में खड़े कनपुरिया लड़के का हाथ छू गया...
लड़की - क्या करते हो तुम....
कनपुरिया लड़का-खैनी बेचत हैं, पहली बार चढौं हैं मेट्रो पर...कसम से... मजो आगो...


5. चिंटू ने पिंटू से पूछा- शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़के में क्या अंतर है?
पिंटू- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा और मुंह लटका हो तो लड़का शादीशुदा...


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.


WATCH: युवक का अपहरण कर बदले में मांगा कुत्ता, नहीं सुनी होगी ऐसी किडनैपिंग​