लखनऊ: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के लखनऊ दौरे का शुक्रवार को दूसरा दिन है. राजधानी लखनऊ के बीजेपी ऑफिस में भगवान राम की मूर्ति की स्थापना की गई. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बूथ अध्यक्षों को संबोधित भी किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Forest Guard Recruitment: भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुई थी गड़बड़ी, 7 सेंटर्स पर अब दोबारा होंगे एग्जाम


बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को किया सम्बोधित 
अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा भाजपा में काम करने का मौका मिलना गौरव की बात है. राजधानी में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज परिवारवाद वाली पार्टियों और क्षेत्रवाद की राजनीति करने वाले दलों पर जमकर हमला बोला. 


कोरोना से निबटने में मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि
जेपी नड्डा ने केन्द्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा, वैश्विक बीमारी कोरोना से निबटने में मोदी सरकार ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. नड्डा ने कहा कि अगर नेतृत्व सही हो तो कोविड में कैसे देश को बचाया जाता है ये मोदी जी ने कर दिखाया है. पूरा यूरोप जो हर मामले में हमसे आगे था, हमारे सामने ध्वस्त हो गया.



सीएम योगी को दी बधाई
सीएम योगी को देश का नंबर वन सीएम घोषित होने पर जेपी नड्डा ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि केन्द्र के अलावा यूपी सरकार ने भी बेहतरीन काम किया है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र है. उन्होंने कहा कि अब इन सब योजनाओं को बूथ तक पहुंचानने की जिम्मेदारी बूथ अध्यक्ष की है.


यूपी वोकल फॉर लोकल की दिशा में आगे
जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि एमएसएमई सेक्टर के लिए काम हो रहा है. यूपी वोकल फॉर लोकल की दिशा में सबसे आगे पायदान पर है. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट आज देश दुनिया में जाना जा रहा है.


एक दूसरे को खाना खिलाएं और दूसरे का भी खाएं
उन्होंने कहा कि अब जब प्रधानमंत्री मोदी मन की बात करें तो अपने बूथ पर समाज के लोगों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर इसे सुनें. कार्यकर्ता सामाजिक समरसता बनाकर अपना खाना दूसरों को खिलाएं और दूसरे का खाना खाएं तभी समाज में अपनापन आएगा. 


हर 15 दिन में लोगों से मिलने-जुलने का काम करें
जेपी नड्डा ने कहा कि पन्ना प्रमुख एक योजना बनाकर लोगों से हर 15 दिन में मिलने -जुलने का काम करें. देश में हर जगह पन्ना प्रमुख बनाया जाएगा. यह सोचकर काम किया जाए कि मेरा बूथ सबसे मजबूत हो जाए. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अगली बार पन्ना कमेटी गठित होगी और मैं उसकी बैठक लूंगा.


विरोधियों पर बोला हमला
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश में लगभग 1500 पार्टियां हैं. इनमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियां भी शामिल हैं. देश में अधिकतर पार्टियां परिवारवाद वाली हैं, यही एक ऐसी पार्टी हैं जहां पर एक साधारण परिवार से आने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री हो सकता है. साधारण परिवार से आने वाले राष्ट्रपति, गृह मंत्री और सीएम बन सकता है.


बीजेपी ने लिए ऐतिहासिक फैसले
नड्डा ने कहा देश में 370 धारा खत्म होते, रामजन्मभूमि शिलान्यास, ट्रिपल तलाक़ पर फ़ैसला लेने जैसी ऐतिहासिक घटनाओं को आपने होते हुए देखा है. मोदी जी ने ऐसे बहुत सी योजनाएं शुरू कीं जो सीधे तौर पर जनहित से जुड़ी हुई हैं. सौभाग्य योजना के तहत खम्भा बिजली देने का काम, उज्ज्वला योजना का लाभ जैसी बहुत सी योजनाएं हैं.


आज भाजपा दुनिया को लोक तंत्र का संदेश दे रही-योगी
इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज भाजपा दुनिया को लोकतंत्र का संदेश दे रही है. परिवार, जातिवाद ,भाषा बाद एकता अखंडता को कमजोर करता है लेकिन भाजपा ने कार्यकर्ताओं के परिश्रम से दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक पार्टी के रूप में लोकतंत्र को ज़िंदा करने का काम कर रही है. योगी ने कहा कि मोदी जी कहते हैं की जिसने बूथ जीता उसने चुनाव जीता ! लिहाज़ा बूथ अध्यक्षों के साथ संवाद लगातार करते रहते हां हम लोग -और राष्ट्रीय अध्यक्ष का यहां होना अपने आप में लोकतंत्र के बड़ी पहल है!


इससे पहले गुरुवार शाम को जेपी नड्डा बीजेपी दफ्तर में तकरीबन डेढ़ घंटे तक मंत्रियों और संगठन के लोगों की बैठक ली और उसमें संगठन और सरकार के लिए कई नसीहत दी है. उन्होंने मंत्रियों को अपने कामकाज के तौर-तरीकों में बदलाव लाने की सलाह दी. जेपी नड्डा आज कई अहम बैठकें करेंगे. इस दौरान नड्डा यूपी में चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे. 


BAMS स्टूडेंट को हनीट्रैप में फंसाया, मिलने बुलाया और किडनैप कर मांगे 70 लाख, ऐसे हुआ एनकाउंटर


Forest Guard Recruitment: भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुई थी गड़बड़ी, 7 सेंटर्स पर अब दोबारा होंगे एग्जाम


WATCH LIVE TV